Delhi News: दिल्ली के उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को बीते शनिवार के दिन दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया. 1 साल पहले एक एक्सटॉर्शन केस में हिरासत को लेकर क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है. नरेश बाल्यान की इस गिरफ्तारी से राजनीतिक विवाद बढ़ गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आम आदमी पार्टी का बयान आया सामने
नरेश बाल्यान को हिरासत में लेने के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. आम आदमी की तरफ से बयान में कहा गया कि अमित शाह जी सिर्फ अरविंद केजरीवाल और उनके सिपाहियों को रोकना चाहते हैं, जिस कथित रिकॉर्डिंग को लेकर नरेश बाल्यान को हिरासत में लिया गया है. उसपर दिल्ली हाई कोर्ट का स्टे है. बौखलाहट में एक बार फिर बीजेपी ने संविधान और न्यायपालिका को ताक पर रख दिया है. अरविंद केजरीवाल सिर्फ और सिर्फ दिल्ली की लोगों को सुरक्षा चाहते हैं, ना जाने क्यूं बीजेपी दिल्ली के लोगों को सुरक्षित नहीं देखना चाहती. नरेश बाल्यान को हिरासत में लेना बीजेपी की हताशा को जाहिर करता है और ये साबित करता है कि बीजेपी गैंगस्टर को पनाह देती है और बेकसूरों को जेल में डालती है.


ये भी पढ़ें: AAP MLA नरेश बालियान गिरफ्तार, साल पुरानी ऑडियो क्लिप को लेकर हुई गिरफ्तारी


आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी ऑडियो क्लिप को फर्जी बताते हुए कहा था कि इसका कोई आधार नहीं है. उन्होंने यह था कि केजरीवाल दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. संजय सिंह ने यह आरोप लगाया था कि बीजेपी और अमित शाह केजरीवाल को रोकने के लिए उन पर फर्जी आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि इस तरह की हरकतें केवल राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा हैं.


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!