Delhi News: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता व्यक्त की. सौरभ भारद्वाज ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में दिल्ली की कानून व्यवस्था बेहद खराब हो रही है. बड़े-बड़े गैंग अब दिल्ली में सक्रिय हो रहे हैं, जो पहले मुंबई में हुआ करता था. रंगदारी की मांग की जा रही है और गोलियां चल रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहादरा में दिवाली मना रहे परिवार की हत्या
उन्होंने कहा कि दीपावली के दिन शाहदरा में एक परिवार दिवाली मना रहा था और इसी दौरान परिवार के दो लोगों की हत्या कर दी गई. यह बेहद चिंताजनक है. केंद्र सरकार पूरी तरह से फेल है. उन्होंने सवाल किया कि जब केंद्र सरकार दिल्ली की ट्रैफिक और लॉ एंड ऑर्डर को संभाल नहीं सकती तो वह दिल्ली को क्या संभाल सकती है?" उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दिल्ली पुलिस में भर्ती होनी चाहिए और इसमें राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए. राजनीतिक षड्यंत्र के लिए इसका इस्तेमाल बंद होना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो दिल्ली पुलिस अच्छा काम कर सकती है.


पटाखे को लेकर प्रतिक्रिया
दीपावली के अवसर पर दिल्ली में पटाखे के इस्तेमाल को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दीपावली पर पिछले साल के मुकाबले दिल्ली वालों ने कम पटाखे जलाए हैं. पिछले साल के मुकाबले वायु गुणवता ठीक थी, लोगों ने पटाखों का कम इस्तेमाल किया. हालांकि, इस पर अभी और काम करने की जरूरत है. इससे पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भी कहा था कि प्रयास हो रहे हैं और एक ऐप जारी किया है जिसमें पर्यावरण प्रदूषण संबंधित जानकारी साझा की जा सकती है. इसे नाम दिया गया है ग्रीन दिल्ली ऐप.


ये भी पढ़ें: Japan Tour: जापान घूमने का IRCTC लाया बेस्ट टूर पैकेज, जानें किराया और डिटेल


प्रदूषण से निपटने के लिए काम
साथ ही कहा था कि दिल्ली में हमारी सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए पूरी सक्रियता से काम कर रही है. अगर इसी सक्रियता से भाजपा सरकार भी काम करेगी, तो दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में काफी कमी देखने को मिलेगी. बता दें कि दीपावली के अगले दिन दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के पास पहुंच गया था.