देवेंद्र भारद्वाज/गुरुग्रामः गुरुग्राम में अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध प्रदर्शन को मध्य नजर रखते हुए. गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर grp की तरफ से फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें गुरुग्राम पुलिस के जवान भी शामिल रहे. अग्निपथ स्कीम को लेकर हो रहे विरोध में सर्वाधिक नुकसान रेलवे को उठाना पड़ा रहा है. विरोध प्रदर्शन कर रहे युवकों ने रेलवे बोगियों को आग के हवाले कर बड़ा नुकसान पहुंचाया तो वही प्रभावित राज्यों में रेलवे को कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे ही तमाम कारणों के मध्यनजर गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की समीक्षा की गई. रेलवे पुलिस बल ने एहतियातन रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए RPF जवानों को रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में तैनात किया है. रेलवे पुलिस बल ने रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में फ्लैगमार्च कर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने की तैयारियां शुरू कर दी है.