Akshaya Tritiya 2023 Date: वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है, इस साल 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी. इस दिन सोना खरीदने का विशेष महत्व माना जाता है.
Trending Photos
Akshaya Tritiya 2023 Date: वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है, इस दिन का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इस दिन सभी कार्यों के साथ सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. इस साल अक्षय तृतीया पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं, जिससे इस दिन की महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाएगा. जानते हैं अक्षय तृतीया की डेट, शुभ मुहूर्त, महत्व और सोना खरीदने का समय.
अक्षय तृतीया डेट (Akshaya Tritiya 2023 Date)- 22 अप्रैल 2023
तृतीया तिथि 22 अप्रैल सुबह 07 बजकर 49 मिनट से शुरू होगी और 23 अप्रैल सुबह 07 बजकर 47 मिनट पर समाप्त होगी.
पूजा का शुभ मुहूर्त - 22 अप्रैल सुबह 7 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक.
सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
22 अप्रैल 2023 सुबह 07 बजकर 49 मिनट से 23 अप्रैल सुबह 7 बजकर 47 मिनट तक.
अक्षय तृतीया का महत्व
शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया पर किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए मुहूर्त नहीं निकाला जाता है.इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. ऐसी मान्यता है कि इसी दिन से त्रेतायुग का प्रांरभ हुआ था और महाभारत का युद्ध समाप्त हुआ था. इस दिन को परशुराम के जन्मदिन के रूप में भी मनाते हैं.
पंचांग के अनुसार इस साल अक्षय तृतीया 6 बेहद शुभ योग में मनाई जाएगी, जिससे इस दिन का महत्व और ज्यादा बढ़ जाएगा. इस दिन की गई सोने-चांदी की खरीददारी से साल भर घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
अक्षय तृतीया पर बनने वाले शुभ योग
1. आयुष्मान योग- 21 अप्रैल सुबह 11 बजे से 22 अप्रैल सुबह 9 बजकर 26 मिनट तक.
2. सौभाग्य योग- 22 अप्रैल सुबह 9 बजकर 26 मिनट से 23 अप्रैल सुबह 8 बजकर 22 मिनट तक.
3. त्रिपुष्कर योग- 22 अप्रैल सुबह 5 बजकर 49 मिनट से सुबह 7 बजकर 49 मिनट तक .
4. सर्वार्थ सिद्धि योग- 22 अप्रैल सुबह 11 बजकर 24 मिनट से 23 अप्रैल सुबह 5 बजकर 48 मिनट तक.
5. रवि योग- 22 अप्रैल सुबह 11 बजकर 24 मिनट से 23 अप्रैल सुबह 5 बजकर 48 मिनट तक.
6. अमृत सिद्धि योग- 22 अप्रैल सुबह 11 बजकर 24 मिनट से 23 अप्रैल सुबह 5 बजकर 48 मिनट तक.
Disclaimer- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. ZEE MEDIA इनकी पुष्टि नहीं करता है.