अंबाला: हरियाणा की साइंस नगरी से भीषण हादसे की खबर है. यहां एक ही परिवार के चार लोगों की नहर में डूबने से मौत हो गई. सभी कार में सवार हो पंजाब से अंबाला आ रहे थे. तभी इस्मालइपुर गांव के पास नरवाना शाखा नहर में उनकी कार अनियंत्रित होकर जा गिरी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे की वजह की जांच शुरू कर दी है. मंगलवार को शवों को पोस्टमार्टम होना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हादसा अंबाला शहर से 25 किलोमीटर दूर इस्मालपुर गांव के पास हुआ है. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को नरवाना शाखा नहर से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान कुलदीप सिंह (48), उनकी पत्नी कुलबीर कौर (40), पुत्र सुखप्रीत (15) और बेटी जश्नदीप कौर (10) के रूप में हुई है. सोमवार शाम को कुलदीप सिंह परिवार सहित अपनी मारुति कार से पंजाब के तिवाना गांव (लालड़ू के पास) से अंबाला आ रहे थे. तभी नरवाना शाखा नहर के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर नगर में जा गिरी थी.


ये भी पढ़ें- हरियाणा के रोहतक में टूटी नहर, 200 एकड़ की फसल हुई जलमग्न


आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने लोगों की मदद से चारों के शवों को बाहर निकाला. उनके शवों को अंबाला शहर के सिविल अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया है. मंगलवार को उनके शवों को पोस्टमार्टम होगा. इसके बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.