अंबाला में पिटबुल डॉग ने किया बच्ची पर हमला, Dog Business कर रही मां-बेटी फरार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1638032

अंबाला में पिटबुल डॉग ने किया बच्ची पर हमला, Dog Business कर रही मां-बेटी फरार

Pitbull Attack : पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी मां-बेटी के पास डॉग बिजनेस का लाइसेंस था या बिना लाइसेंस के काम कर रही थीं. 

अंबाला में पिटबुल डॉग ने किया बच्ची पर हमला, Dog Business कर रही मां-बेटी फरार

अंबाला : अंबाला कैंट के निशांत बाग में पिटबुल डॉग ने 4 साल की बच्ची को हमला कर बुरी तरह नोच डाला. घटना सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. घायल बच्ची को आनन फानन में अंबाला कैंट सिविल अस्पताल ले जाया गया.

बच्ची की परिजनों की शिकायत पर पिटबुल की मालकिन मां बेटी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी मां-बेटी डॉग्स का बिजनेस करती हैं. 

दरअसल घटना के समय बच्ची खेल रही थी. इधर पास में ही गेट खुलते ही पिटबुल ने बच्ची पर हमला कर दिया। लोगों ने बच्ची की मदद की कोशिश भी की लेकिन पिटबुल ने बच्ची को सड़क पर गिरा दिया और शरीर पर कई जगह नोच डाला.

बच्ची के परिजन करधान चौकी में शिकायत लेकर पहुंचे, उसके बाद से मां बेटी घर से फरार चल रही है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी मां-बेटी के पास डॉग बिजनेस का लाइसेंस था या बिना लाइसेंस के काम कर रही थीं. 

p>