AMRIT UDYAN 2024: दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने बीते शुक्रवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वह केंद्रीय सचिवालय और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान तक जाने के लिए लोगों को मुफ्त शटल सेवा प्रदान करेगा. अमृत उद्यान 2 फरवरी से 31 मार्च 2024 तक (रखरखाव के लिए सोमवार को छोड़कर) जनता के लिए खुला रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DMRC ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान 2 फरवरी से लेकर 31 मार्च, 2024 तक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए तैयार है. आइए दिल्ली मेट्रो के साथ इसका आनंद लीजिए. अमृत उद्यान के निकटतम मेट्रो स्टेशन-केंद्रीय सचिवालय और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से मुफ्त शटल सेवा भी उपलब्ध है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बृहस्पतिवार को अमृत उद्यान में 'उद्यान उत्सव 2024' नामक कार्यक्रम का उद्घाटन किया.


जानें, अमृत उद्यान की पूरी कहानी


राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान (Amrit Udyan) खूबसूरती और रंगबिरंगे फूलों के लिए जाना जाता है. अमृत उद्यान में 225 साल पुराने शीशम के पेड़ की कहानी भी सुनने को मिलती है. इसी के साथ यहां लगे बोनसाई के 300 पेड़ भी आकर्षण का केंद्र हैं. हर साल की तरह 2 फरवरी से अमृत उद्यान को आम नागरिकों के लिए खोल दिया गया है, लेकिन खास बात तो ये है कि मेट्रो से यहां पहुंचने वाले लोगों के लिए DMRC ने मुफ्त शटल सेवा की केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से राष्ट्रपति भवन तक चलाई जाएगी.


हजारों लोगों ने किया टिकट बुक


अमृत उद्यान अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इस उद्यान में कई फूल हर साल आकर्षित का केंद्र बनते हैं. इसी को देखते हुए इस साल यह सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. इसलिए लोगों ने अमृत उद्यान आने के लिए पहले से ही ऑनलाइन टिकट बुक कर लिया है. राष्ट्रपति भवन के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 50 हजार से ज्यादा लोगों ने अमृत उद्यान घूमने के लिए पहले ही टिकट बुक कर लिया था. इस बार उद्यान में लोग डबल डिलाइट, सेंटीमेंटल और कृष्णा नाम के गुलाबों के भी दर्शन कर सकेंगे. बगीचे के अंदर बाल वाटिका बनाई गई है.


ऐसे करें टिकट बुक


अगर आप ज्यादा वक्त तक अमृत उद्यान का मजा उठाना चाहते हैं और लंबी लाइन से बचना चाहते हैं तो अमृत उद्यान की टिकट ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. राष्ट्रपति भवन की तरफ से ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते है. इसके अलावा लोग मौके पर पहुंचकर भी टिकट खरीद सकते हैं. इसके लिए गेट नबंर- 35 पर सेल्फ कियोस्क बनाया गया है. यहां से आप टिकट ले सकते हैं. टिकट पूरी तरह से निश्शुल्क है.


इस लिंक पर करें ऑनलाइन टिकट बुक


https://rashtrapatisachivalaya.gov.in या https://rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx


ये है टाइमिंग


अमृत उद्यान सोमवार के दिन बंद रहेगा, लेकिन मंगलवार से लेकर रविवार तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहेगा. अमृत उद्यान में आखिरी प्रवेश चार बजे तक मिलेगा.