Delhi LG: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अनधिकृत कॉलोनियों में चल रहे 150 गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों को नियमित करने की मंजूरी दी है. मंगलवार को राजनिवास द्वारा इसकी जानकारी दी गई.
Trending Photos
Delhi News Hindi: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अनधिकृत कॉलोनियों में चल रहे 150 गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों को नियमित करने की मंजूरी दी है. यह निर्णय सोमवार को लिया गया था और मंगलवार को राजनिवास द्वारा इसकी जानकारी दी गई. यह कदम उन बच्चों के लिए महत्वपूर्ण है जो आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों से आते हैं.
अनधिकृत कॉलोनियों में स्कूलों की स्थिति
ये स्कूल नरेला, शहीद भगत सिंह कॉलोनी, नजफगढ़, संगम विहार, असोला, नाथूपुरा, देवली, बदरपुर, श्याम विहार, भगत विहार, मुंडका जैसे क्षेत्रों में स्थित हैं. इन स्कूलों के नियमितीकरण का मुद्दा 20 दिसंबर को एलजी के 'संवाद एट राजनिवास' कार्यक्रम में उठाया गया था.
शिक्षा विभाग की बैठक
उपराज्यपाल ने इस मामले पर मुख्य सचिव के साथ शिक्षा विभाग, एमसीडी और डीडीए के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में स्कूलों और उनके छात्रों को हो रही कठिनाइयों पर चर्चा की गई. यह सुनिश्चित किया गया कि ये विद्यालय 2008 से नियमितीकरण का इंतजार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: क्या वाकई केजरीवाल ने सीएम हाउस में सोने के टॉयलेट लगवाए हैं? आज हो जाएगा 'खुलासा'
डीएसएफडीसी के कर्मचारियों का वेतन
इसके साथ ही, उपराज्यपाल ने दिल्ली अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (डीएसएफडीसी) के कर्मचारियों के जनवरी 2024 से लंबित वेतन भुगतान के लिए अनुदान को मंजूरी दी. उन्होंने सरकार को इस निगम के पुनरुद्धार के लिए ठोस योजना बनाने का निर्देश दिया है.
5 फरवरी को वोटिंग
दिल्ली में चुनावी बिगुल बज चुका है. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी. चुनाव आयोग ने 7 जनवरी को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है.