Artist event Cricket League: जल्द ही आपके पसंदीदा आर्टिस्ट खेल के मैदान में अपने हुनर का जलवा बिखेरने वाले हैं. Artist event Cricket League का चौथा सीजन  7 सितंबर 2022 से शुरू होने जा रहा है. नए सीजन की घोषणा के मौके पर डांसिंग स्टार सपना चौधरी, मशहूर सिंगर मिलिंद गाबा और भोजपुरी एक्टर सांसद मनोज तिवारी मौजूद रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2019 में हुई शुरुआत
आर्टिस्ट इवेंट किर्केट लीग की शुरुआत 2019 में हुई थी. 3 सीजन की सफलता के बाद अब इसके चौथे सीजन की शुरुआत की घोषणा की गई है. AECL में पांच राज्यों की टीम शामिल होगी तो वहीं 300 से ज्यादा आर्टिस्ट टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत करेंगे. 


AECL के फाउंडर आशीष माथुर ने बताया कि इस सीजन में कुल 31 मैच खेले जाएंगे. ये मैच 16 टीमों के बीच होंगे, जिन्हें 4-4 के ग्रुप में बांटा जाएगा. टूर्नामेंट के दौरान हर दिन 6 मैच कराए जाएंगे, लीग स्टेज में एक मैच 12-12 ओवर का होगा और ये टेनिस बॉल से खेला जाएगा. इसके बाद नॉकआउट स्टेज के मैच 15-15 ओवर के होंगे. इस पूरे लीग में सभी 16 टीमों के साथ अलग-अलग सेलिब्रिटीज जुड़ेंगे, जिनमें मशहूर आर्टिस्ट बैट और बॉल से अपना खेल दिखाएंगे. 


सपना चौधरी खेल में मैदान में आएंगी नजर
अपने ठुमके से सबको दिवाना बनाने वाली डांसर सपना चौधरी अपनी टीम के साथ क्रिकेट के  मैदान मे अपना दम दिखाएगी तो वहीं भोजपुरी स्टार से कामयाब राजनेता बने  
सांसद मनोज तिवारी भी अब मैदान पर चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे. 


Watch Live TV