Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को CM अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. 22 मार्च को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ED की रिमांड पर भेज दिया. CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद लगातार आम आदमी पार्टी BJP पर हमला बोल रही है. AAP नेता आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि ED को अब तक रेड में एख रूपया नहीं मिला. वहीं शरद चंद रेड्डी पर भी सवाल उठाए. वहीं आज दोपहर 12 बजे अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस शरद रेड्‌डी के बयान के आधार पर CM केजरीवाल की गिरफ्तारी की गई, उसकी कंपनी ने BJP को चंदा दिया है. सौरभ भारद्वाज ने इस बात का भी दावा किया कि ED की चार्जशीट में लिखा है कि शराब घोटाले का सबसे ज्यादा फायदा शरद रेड्डी को मिला है. शरद पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है और उसने BJP को पैसे दिए हैं, ऐसे में BJP को भी आरोपी बनाया जाना चाहिए. 


ये भी पढ़ें- Haryana News: विभागों का बंटवारे के बाद बोले मंत्री सुभाष सुधा, पूरी मेहनत से काम करेंगे


मंत्री आतिशी ने कहा कि शरद रेड्डी की कंपनियों द्वारा Electoral Bond के माध्यम से BJP को पैसा दिया गया. शरद रेड्डी की कंपनी ने पहले 4.5 करोड़ रुपये और गिरफ्तारी के बाद 55 करोड़ रुपये वरज को दिए, जिसे इन कैश करा लिया गया. उसके बाद भी कोर्ट ने 6 जनवरी 2023 को उसे  शराब नीति का किंगपिन बताया. उसके बाद शरद ने बेल अर्जी में ED पर आरोप लगाया कि उनपर दबाव डाला जा रहा है, लेकिन अप्रैल में आखिरकार शरद चंद बयान दे देते हैं कि मैंने सौ करोड़ रुपए दिए. मई में उन्होंने हाई कोर्ट में अर्जी लगाई की उन्हें पीठ में दर्द है और उन्हें बेल मिल गई. जून 2023 में कहा गया कि शरद चंद सरकारी गवाह बन गए और फिर 50 करोड़ रुपए के बॉन्ड भाजपा ने उनकी कंपनियों से लिए.


21 मार्च को शाम साढ़े छह बजे इलेक्टोरल बॉन्ड की डीटेल सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सार्वजनिक हुई कि किसने किस पार्टी को कितने पैसे दिए और शाम सात बजे अरविंद केजरीवाल के घर पर रेड हुई. रात 9 बजे ED ने CM केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. आतिशी ने कहा कि जिस तरह से ED ने अपनी दलील में कहा कि शराब नीति में हुए फायदे से AAP को फायदा मिला और ED ने हमारे संयोजक को गिरफ्तार कर लिया. उसी तरह अब BJP के अध्यक्ष से भी पूछताछ होनी चाहिए और उन्हें भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए. क्योंकि इससे BJP को फायदा हुआ है ये साबित हो रहा है.