Haryana News: थानेसर से विधायक सुभाष सुधा को शहरी स्थानीय निकाय की जिम्मेदारी दी गई है, जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए CM सैनी सहित सभी BJP नेताओं का आभार जताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो पूरी मेहनत से काम करेंगे.
Trending Photos
Haryana News: हरियाणा में सीएम पद की शपथ लेने के बाद आज CM नायब सैनी ने मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर दिया है. सैनी ने गृह मंत्रालय सहित 13 विभाग अपने पास रखे हैं. वहीं कंवर पाल गुर्जर को 6 विभाग, मूलचंद शर्मा, जेपी दलाल और कमल गुप्ता को 4-4 विभाग, डॉ. बनवारी लाल को 3, रणजीत चौटाला को 2 विभाग दिए हैं. वहीं सुभाष सुधा को शहरी स्थानीय निकाय की जिम्मेदारी दी गई है, जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
ये भी पढें- Haryana News: हरियाणा में हुआ विभागों का बंटवारा! नायब सैनी ने संभाली ये बड़ी जिम्मेदारी; देखें पूरी लिस्ट
पूरी मेहनत से काम करूंगा
हरियाणा में मंत्रिमंडल के गठन के बाद विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया है. इस मौके पर Zee Media ने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री और थानेसर से विधायक सुभाष सुधा से खास बातचीत की. उन्होंने राज्य मंत्री बनाए जाने और शहरी स्थानीय निकाय विभाग दिए जाने पर मुख्यमंत्री नायब सैनी सहित सभी भाजपा नेताओं का आभार जगाया. मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि मुझे वह विभाग दिया गया है, जिसका मुझे लंबा अनुभव है. कुरुक्षेत्र में लंबे समय तक मैंने और मेरी पत्नी ने नगर परिषद की जिम्मेदारी संभाली है. इसलिए मुझे पता है कि इस विभाग में रहकर बेहतर तरीके से कम कैसे किया जा सकता है. शहरों की बहुत सी जरुरतें होती हैं. चाहे सफाई की बात हो, गलियां , सड़कें और अन्य मूलभूत सुविधाएं. इन सभी को बेहतर करने के लिए काम किया जाएगा.
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि फिलहाल लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता जारी है. इसके बाद विधानसभा चुनाव होने हैं और तब भी आचार संहिता लग जाएगी, लेकिन इस बीच उन्हें जितना भी समय मिलेगा वह पूरी मेहनत के साथ काम करेंगे. उन्होंने कहा कि वो यह दिखाएंगे की 2-3 महीने में बहुत बेहतर काम हुआ है.
CM नायब सैनी के पास ये विभाग
गृह, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, आबकारी एवं कराधान, युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति, विदेशी सहयोग, न्याय प्रशासन, खान एवं भूविज्ञान, सामान्य प्रशासन, सीआईडी, कार्मिक एवं प्रशिक्षण, राजभवन मामले, विधि एवं विधायी और कोई अन्य विभाग जो किसी अन्य मंत्री को आवंटित न हो.
Input- Vijay Rana