Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार के बाद से आप के सभी नेताओं ने आज प्रदर्शन का ऐलान किया है. इसी को लेकर ED दफ्तर के बाहर और आस-पास धारा 144 लगाई गई है. साथ ही, दिल्ली पुलिस ने कहा कि कानून व्यवस्था को हाथ मे लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था खराब न करें.
Trending Photos
Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल को आज सुबह PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा. उससे पहले CM केजरीवाल का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा. इसी के लेकर दिल्ली सरकार आज दिल्ली के ITO और बीजेपी के सभी मुख्यालयों के बाहर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.
गोपाल राय ने कहा कि मैं दिल्ली और देश के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि लड़ाई अभी शुरू हुई है. उन्होंने शुक्रवार सुबह 10 बजे आईटीओ में एकत्र होने और देशभर में भाजपा कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आवाह्न किया. केजरीवाल की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या है और इस देश में तानाशाही का उदाहरण है.
अगर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है तो इस देश के हर बच्चे को गिरफ्तार किया जा सकता है और उसकी आवाज को दबाया जा सकता है. AAP ने ED 2C इवेंट द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ बीजेपी कार्यालयों के बाहर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है.
दिल्ली पुलिस ने की अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार से सभी नेता आज सड़कों पर उतरेंगे. इसी के चलते दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने भी अपना फरमान जारी कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि "दिल्ली में कानून व्यवस्था को हाथ मे लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी. दिल्ली पुलिस लोगों से अपील करते हुए कहा कि दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था खराब न करें. इतनी ही नहीं, ED दफ्तर के बाहर और आस-पास धारा 144 लगाई गई है.
केजरीवाल ने खटखटाया था कोर्ट का दरवाजा
दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. बीते गुरुवार को ED ने केजरीवाल को 9वें समन पर पेश होने के लिए कहा था. लेकिन, उससे पहले सीएम केजरीवाल ने हाईकोर्ट का रुख किया था. CM केजरीवाल ने हाईकोर्ट से गिरफ्तारी से संरक्षण की मांग की थी. मगल कोर्ट से CM केजरीवाल को कोई राहत नहीं मिली. इसके बाद ED देर शाम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंच गई. बता दें कि ED के 8-10 अधिकारी CM केजरीवाल से पूछताछ के लिए CM आवास पहुंचे हैं. वहीं CM आवास पर भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनाता किया गया.