Arvind Kejriwal: सदन में बोले अरविंद केजरीवाल, अगर ये हुआ तो टूट जाएगी बीजेपी
Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए भाजपा पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि विपक्ष उन्हें और मनीष सिसोदिया को देखकर निराश है. साथ ही उन्होंने कहा, अगर बीजेपी के तीन नेताओं को जेल में डाल दो तो उनकी पार्टी टूट जाएगी.
Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सदन को संबोधित किया. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सदन के पटल से केजरीवाल ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया भी अदा किया.
मुझे और सिसोदिया को सदन में देखकर विपक्ष दुखी
उन्होंने कहा, ''विपक्ष मुझे और सिसोदिया को देखकर दुखी है. पीएम मोदी एक ताकतवर नेता हैं, लेकिन भगवान नहीं.'' उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ कई साजिशें रचीं, लेकिन उनकी सभी साजिशें ध्वस्त हो गईं. आज मैं दिल्लीवालों के आशीर्वाद की बदौलत जेल से छूट पाया हूं. यह सब कुछ लाखों लोगों की दुआओं की बदौलत मुमकिन हो पाया है."
दिल्ली को ठप्प करने में कामयाब
उन्होंने कहा, "जेल से आने के बाद मेरी भाजपा के एक नेता से मुलाकात हुई, तो मैंने उनसे लगे हाथों पूछ ही लिया कि आप लोगों को मुझे जेल भेजकर क्या मिला. उन्होंने कहा कि हम ऐसा करके दिल्ली को ठप करने में सफल रहे. अब हम पूरी दिल्ली ठप कर चुके हैं." अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "भाजपा जहां एक तरफ 75 साल वाले नियम को अपने सभी नेताओं पर लागू करने की वकालत कर रही है, लेकिन दूसरी तरफ वह अपने एक नेता पर इस नियम को लागू नहीं होने दे रही है."
अबतक तीन बार दे चुका हूं
उन्होंने आगे कहा, "अब तक मैंने अपने जीवन में तीन बार इस्तीफा दिया है. सबसे पहली बार मैंने 2006 में आयकर संयुक्त आयुक्त के पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद मैंने 2014 में सीएम पद से इस्तीफा दिया था और अब मैंने इस बार इस्तीफा दिया है. मैं एक बार फिर से स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मुझे पद का कोई लालच नहीं है. अगर किसी को लगता है कि मुझे किसी पद का लालच है, तो यह उसकी गलतफहमी है."
पांच नेताओं को जेल में डाल दिया
उन्होंने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, "इन लोगों ने मेरे पांच नेताओं को सलाखों के पीछे भेज दिया. मैं दावे के साथ कहता हूं कि अगर उनके (भाजपा) तीन नेताओं को भी जेल भेज दिया, तो उनकी पार्टी दूर- दूर तक नजर नहीं आएगी. उनकी पार्टी टूट जाएगी, लेकिन हमारी पार्टी टूटी नहीं. हमारी पार्टी बनी रही. हम एकजुट रहे और आगे भी रहेंगे."
ये भी पढ़ें: पिता से मिलने को तरस रहे बच्चे, सरकार ने नष्ट किया हरियाणा; BJP पर बरसे राहुल गांधी
जेल जाने से दिल्लीवालों को हुआ नुक्सान
उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "ये लोग कह रहे हैं कि जेल जाने से केजरीवाल को नुकसान हुआ है, तो मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जेल जाने से मुझे नुकसान नहीं हुआ है, बल्कि दिल्लीवालों का नुकसान हुआ है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता." इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ये लोग जनता को परेशान करके वोट लेना चाहते हैं. इन लोगों ने मेरे जेल जाने के बाद दिल्ली का विकास कार्य ठप कर दिया. इन लोगों ने बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्राओं की सुविधा बंद कर दी. ये दिल्ली वालों का विकास नहीं चाहते हैं. इन लोगों ने बुजुर्गों की पेंशन रोक दी. ये लोग केजरीवाल की तरह जनता का हित नहीं चाहते हैं." उन्होंने आगे कहा, "जब मैंने इस्तीफा दे दिया, तो भाजपा को कुछ समझ नहीं आया कि अब क्या करें. चुनाव में अब भाजपा जवाब देगी कि केजरीवाल चोर है या उन्हें भेजने वाले चोर हैं."
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!