Trending Photos
Rahul Gandhi Haryana: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को असंध में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए हरियाणा की मौजूदा सरकार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने राज्य के युवाओं की दुर्दशा और बेरोजगारी को लेकर सरकार को खूब घेरा. राहुल ने अपने हालिया अमेरिका दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने वहां टेक्सास में हरियाणा के युवाओं से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि हजारों की संख्या में हरियाणा के लोग अमेरिका में हैं, लेकिन वहां उनकी स्थिति बेहद दयनीय है. राहुल ने कहा, "एक छोटे से कमरे में 15-20 लोग सोते हैं. उन्होंने बताया कि कई देशों के खतरनाक रास्तों से होते हुए वे अमेरिका पहुंचे, जहां माफियाओं ने उन्हें लूटा."
हरियाणा में नहीं है सही हालात
राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि आखिर हरियाणा के युवा अपने राज्य को छोड़ने को क्यों मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में न रोजगार है, न ही व्यापार के अवसर. उन्होंने कहा, "युवाओं ने बताया कि अमेरिका जाने के लिए उन्हें 35 से 50 लाख रुपये खर्च करने पड़े, जो उन्होंने कर्ज लेकर या जमीन बेचकर जुटाए. इतने पैसे में वो हरियाणा में कोई बिजनेस कर सकते थे, लेकिन हरियाणा में ये माहौल नहीं है कि कोई बिजनेश कर पाए."
रोजगार के अवसर खत्म
राहुल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हरियाणा में रोजगार के अवसर खत्म कर दिए हैं और यह स्थिति इतनी खराब हो गई है कि लोग अपने परिवार से 10 साल तक मिलने का सपना भी नहीं देख सकते. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ अडानी और अंबानी के हितों की रक्षा कर रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi Bulldozer Action: दिल्ली के इस इलाके में बुलडोजर एक्शन, 5 घंटे चला पीला पंजा
हरियाणा में कांग्रेस की आंधी
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने संविधान को कमजोर करने का प्रयास किया है और सभी सरकारी संस्थाओं को RSS के हाथों में सौंप दिया है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में ड्रग्स की समस्या बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कांग्रेस की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी पार्टी महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये देगी और 500 रुपये में सिलेंडर देगी. उन्होंने 2 लाख नौकरियों, किसानों को एमएसपी की गारंटी, बीमा का पैसा, गरीबों के लिए 100 गज के प्लॉट, 350,000 रुपये और 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया. राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ हरियाणा की नहीं, बल्कि पूरे देश की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हरियाणा में 'क्लीन स्वीप' करने जा रही है. हरियाणा में कांग्रेस की आंधी बह रही है.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!