Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पदयात्रा के दौरान अपने ऊपर हुए कथित हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और भाजपा को उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी. आप ने आरोप लगाया था कि शुक्रवार को विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान केजरीवाल पर भाजपा के गुंडों ने हमला किया था .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केजरीवाल ने भाजपा को दी चुनौती
भाजपा पर हमला करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने पूछा कि क्या पार्टी उन्हें मारना चाहती है. केजरीवाल ने आगे कहा कि उन्हें सत्ता का कोई लालच नहीं है. राष्ट्रीय राजधानी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कल मैं विकासपुरी गया था और उन्होंने अपने गुंडों के साथ मुझ पर हमला किया. क्या आप मुझे मारना चाहते हैं? अगर आपमें हिम्मत है, तो मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें. आपकी ( भाजपा की ) 22 राज्यों में सरकारें हैं. मैंने दिल्ली में 500 मोहल्ला क्लीनिक बनाए हैं, आपको 5,000 क्लीनिक बनाने चाहिए थे. मुझे सत्ता का लालच नहीं है. मैंने सीएम की कुर्सी छोड़ दी है, मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि मैं वापस आऊंगा या नहीं, मुझे इस बात की चिंता है कि दिल्ली का काम रुकना नहीं चाहिए.


ये भी पढें: जानें दिल्ली में कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, दिवाली के दिन कैसा रहेगा मौसम


दिल्ली की जनता पार्टी सुप्रीमो के इस अपमान का बदला लेगी
केजरीवाल के साथ मौजूद आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता पार्टी सुप्रीमो के इस अपमान का बदला लेगी. दिल्ली की जनता लगातार अरविंद केजरीवाल को जिता रही है. भाजपा घबराई हुई है और उसे पता है कि वह दिल्ली में नहीं जीत सकती और इसीलिए कभी उसे जेल भेजती है और कल विकासपुरी में उसने केजरीवाल पर हमला किया. दिल्ली की जनता चुनाव में अरविंद केजरीवाल के इस अपमान का बदला लेगी.