नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार सुबह शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की. दिल्ली विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा, पंजाब में आज एक घटना हुई. किसी ने पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल को गोली मारने की कोशिश की, लेकिन पंजाब पुलिस की मुस्तैदी की वजह से घटना टल गई. सुखबीर बादल सुरक्षित हैं. मैं घटना की निंदा करता हूं. एक बात साफ है कि पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की एक बहुत बड़ी साजिश रची जा रही है. इसके पीछे बहुत बड़ी-बड़ी ताकतें शामिल हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देखें वीडियो ​: अमृतसर में सुखबीर बादल बाल-बाल बचे, उन पर गोली चलाने का वीडियो वायरल


दिल्ली में हो रहे क्राइम पर बीजेपी चुप 
केजरीवाल ने पंजाब पुलिस की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने न केवल इस घटना को रोका, बल्कि पूरे देश के सामने एक मिसाल भी पेश की है कि किस तरह से कानून व्यवस्था को मुस्तैदी से बरकरार रखा जा सकता है. आप संयोजक ने दिल्ली और पार्टी शासित राज्यों में कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में खुलेआम हत्याएं हो रही हैं. पूरी राजधानी गैंगस्टर्स के कब्जे में है. महिलाओं से रेप की घटनाएं हो रही हैं. इसके बावजूद बीजेपी चुप है. 


पंजाब को जेल से चलाया जा रहा : मनजिंदर सिंह सिरसा
इधर बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब की कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि श्री हरमंदिर साहिब के पवित्र परिसर में सुखबीर सिंह बादल पर हमला सिर्फ सुरक्षा चूक का मामला नहीं है, बल्कि हमारे धार्मिक संस्थानों की पवित्रता का गंभीर उल्लंघन है. पंजाब सरकार नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और पवित्र स्थानों की गरिमा को बनाए रखने में विफल साबित हुई है. 
 उन्होंने कहा, जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी  की सरकार बनी है, तब से पंजाब को जेल से चलाया जा रहा है. राज्य में सुरक्षा व्यवस्था इस हद तक खराब हो गई है कि एक भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है.


ये भी पढ़ें: AAP विधायक नरेश बाल्यान को जमानत मिलते ही पुलिस ने नए केस में किया गिरफ्तार