Delhi Crime: पुलिस ने पिता, मां और बहन के कत्ल के बाद घर में शेष जीवित बचे बेटे से सवाल जवाब किए तो उसने सारा सच उगल दिया. पूछताछ के दौरान जब उसने हत्या की वजह बताई तो पुलिस हैरान रह गई.
Trending Photos
Neb Sarai Murder Case Update: नेबसराय में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या बुधवार को दिल्ली विधानसभा में चर्चा का विषय बनी रही. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के अलावा पार्टी के अन्य नेताओं ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोला. इस बीच दिल्ली पुलिस ने कुछ ही घंटों में हत्यारोपी को गिरफ्तार कर केस का खुलासा कर दिया. ये हत्यारोपी कोई और नहीं, बल्कि बेटा ही था. कई घंटे वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उसका झूठ जल्द ही सामने आ गया. पूछताछ के दौरान जब उसने हत्या की वजह बताई तो पुलिस हैरान रह गई.
बुधवार सुबह पुलिस को एक घर में तीन लोगों के मर्डर की सूचना मिली. जब पुलिस वहां पहुंची तो घर में खून बिखरा पड़ा था. पुलिस को 55 वर्षीय राजेश, 47 वर्षीय उनकी पत्नी कोमल और 23 वर्षीय बेटी कविता के शव मिले. राजेश के बेटे ने पुलिस को बताया कि वह मॉर्निंग वॉक पर गया था, जब घर लौटा तो उसके पिता, मां और बहन की हत्या हो चुकी थी. पुलिस ने बेटे से पूछताछ जारी रखी. इस दौरान उसने एक सच से पर्दा उठा दिया.
राजेश के बेटे ने पुलिस को बताया कि घर वाले उसे खर्च के लिए पैसे नहीं देते थे और पिटाई भी करते थे.इसी बात से नाराज होकर उसने परिवार की हत्या की साजिश रची और सोते हुए माता-पिता और बहन को चाकू से गोद दिया. इसके बाद सामान फेंकने बाहर चला गया. लौटने के बाद बेटे ने ही पुलिस को फोन किया और बोला कि मेरे घर में मर्डर हो गया है. शुरू में हत्यारोपी बेटे ने बताया था कि वह मॉर्निंग वॉक गया था और लौटने पर उसने घर में भयानक मंजर देखा.