Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने जमानत के लिए हाइकोर्ट में याचिका दायर की. याचिका में CM अरविंद केजरीवाल ने ED की कस्टडी को गैर कानूनी बताते हुए गिरफ्तारी को चैलेंज किया है. इसके साथ ही CM केजरीवाल ने अर्जेंट हियरिंग की भी मांग की. जिसको लेकर HC ने जल्द सुनवाई से इंकार किया. अब केजरीवाल की याचिका पर HC में होली की छुट्टी के बाद यानी 27 मार्च को सुनवाई संभव हो पाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और 22 मार्च को ट्रायल कोर्ट द्वारा पारित रिमांड के आदेश को दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष चुनौती दी है. CM केजरीवाल की दलील है कि गिरफ्तारी और रिमांड दोनों के आदेश अवैध हैं और वह तुरंत हिरासत से रिहा होने के हकदार हैं. CM केजरीवाल ने इस मामले में 24 मार्च, रविवार तक तत्काल सुनवाई की मांग की है.


अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली HC में कल सुनवाई नहीं होगी. केजरीवाल ने आबकारी केस में ED की गिरफ्तारी और रिमांड पर भेजे जाने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी है. इसके साथ ही केजरीवाल की लीगल टीम की ओर से इस अर्जी पर जल्द से जल्द सुनवाई (24 मार्च को ही सुनवाई की मांग की गई थी), लेकिन HC ने जल्द सुनवाई से इंकार किया. अब केजरीवाल की याचिका पर HC में होली की छुट्टियों के बाद यानी 27 मार्च को सुनवाई संभव हो पाएगी.


 


ये भी पढ़ें- Electoral Bond: केजरीवाल पर सियासी तूफान के बीच AAP बोली- JP नड्डा को गिरफ्तार करो


21 मार्च को हुई CM केजरीवाल की गिरफ्तारी
दिल्ली आबकारी नीति मामले में CM केजरीवाल को 21 मार्च को ED ने गिरफ्तार किया. CM केजरीवाल की गिरफ्तारी PMLA के तहत हुई.  22 मार्च को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक की ED रिमांड पर भेज दिया. अब CM केजरीवाल ने जमानत के लिए हाईकोर्ट का रुख किया है. 


AAP के 3 दिग्गजों की गिरफ्तारी
दिल्ली शराब घोटाला मामले में CM केजरीवाल से पहले AAP के 2 और बड़े नेता जेल में हैं. इस मामले में ED ने 26 फरवरी 2023 को पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था, जो एक साल से ज्यादा समय से जेल में हैं. वहीं सांसद संजय सिंह को भी ED ने 4 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार कर लिया. अब इस मामले में CM केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है. ED ने CM केजरीवाल को शराब घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता बताया है.


शराब घोटाले में अब तक हुईं 16 गिरफ्तारियां-
1- विजय नायर
2- अभिषेक बोइनपल्ली
3- समीर महेंद्रू
4- पी सरथ चंद्रा
5- बिनोय बाबू
6- अमित अरोड़ा 
7- गौतम मल्होत्रा 
8- राघव मंगुटा
9- राजेश जोशी
10- अमन ढाल
11- अरूण पिल्लई
12- मनीष सिसोदिया 
13- दिनेश अरोड़ा 
14- संजय सिंह
15- के. कविता
16- अरविंद केजरीवाल