kejriwal Chattisgarh Visit: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अपने रायपुर दौरे पर है. दिल्ली और पंजाब के सीएम केजरीवाल और भगवंत मान ने रायपुर एयरपोर्ट रोड स्थित मानस भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की. जहां उन्होंने छत्तीसगढ़वासियों के लिए गारंटी कार्ड जारी किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम अकेले पार्टी है जो मुद्दों की बात करते हैं. हम राजनीति में पैसा कमाने नहीं आए हैं. हम जिद्दी है, लेकिन ये जिद काम करने की है. देश को आगे ले जाने की जिद्द है. दिल्ली में 3 बार लोगों ने हमारी सरकार बनाई है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि मेनिफेस्टो लेकर नेता पहले झूठ बोलते थे, लेकिन केजरीवाल ने अभी गारंटी दिया है. मर जाएंगे, कट जाएंगे, लेकिन गारंटी पूरा करेंगे. हम झूठा संकल्प पत्र और मेनिफेस्टो जारी नहीं करते है. आइए छत्तीसगढ़ में केजरीवाल की जारी की गई 10 गारंटी के बारे में जानते हैं.


1. बिजली गांरटी
- दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ मे भी हर महीने, 24 घंटे हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. 
- साथ ही कहा कि आप सरकार छत्तीसगढ़ में आएगी तो नवंबर तक के बकाया बिजली बिल माफ करेंगे.


2. रोजगार गारंटी


- हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा.
- जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक हर बेरोजगार को 3000 रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा
- लगभग 10 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी में भर्ती किए जाएंगे. नौकरियों में भर्ती में सिफारिश और भ्रष्टाचार खत्म कर पारदर्शिता लाई जाएगी और आम जनता को नौकरी के अवसर दिए जाएंगे.


3. महिलाओं के लिए गारंटी
- 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये स्त्री सम्मान राशि दी जाएगी.


ये भी पढ़ें: Sonipat News: राशन डिपो संचालिका ने सरपंच पर लगाए छेड़खानी और मारपीट के आरोप, जानें क्या है पूरा मामला


4. शिक्षा गारंटी 
- छत्तीसगढ़ के हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा दी जाएगी.
- दिल्ली की तरह सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा.
- दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी प्राइवेट स्कूलों को नाजायज फीस नहीं बढ़ने देंगे. 
- सभी कच्चे शिक्षकों को पक्का किया जाएगा. शिक्षकों के सभी खाली पद भरे जाएंगे।
- शिक्षकों को शिक्षण के अलावा और कोई भी अन्य कार्य नहीं दिया जाएगा. 


5. स्वास्थ्य गारंटी
- दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ के हर नागरिक के लिए मुफ्त और अच्छे इलाज का इंतजाम.
- दिल्ली की तरह सभी दवाइयां, टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे.
- दिल्ली की तरह हर गांव में और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा.
- छत्तीसगढ़ के सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा और नई सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे.
- सभी रोड एक्सीडेंट मरीजों को पूरे छत्तीसगढ़ में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी. 


6. तीर्थ यात्रा गारंटी
- दिल्ली की तरह दास के सभी बुजुर्गों को उनके पसंद के किसी भी पवित्र तीर्थ स्थान पर मुक्त यात्रा करवाई जाएगी. 
- वहां आना-जाना रहना, खाना सब मुफ्त होगा.


ये भी पढ़ें: Delhi Water Logging: कुछ घंटों की बारिश से दिल्ली-NCR की सड़के बनी तलाब, लंबे जाम से लोग परेशान


7. भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी
- दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म किया जाएगा.
- किसी भी सरकारी दफ्तर में काम करवाने के लिए आपको वहां नहीं जाना पड़ेगा. दिल्ली की तरह एक फोन नंबर जारी करेंगे, उस फोन पर कॉल करके काम बताओ और सरकारी कर्मचारी आपके घर आकर काम करके जाएगा. आपको किसी को रिश्वत देने की जरूरत नहीं होगी.


8. शहीद सम्मान राशि की गारंटी
- भारतीय सेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान अगर सेवा के दौरान शहीद होता है तो उनके परिवार को 1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि दी जाएगी.


9. कर्मचारी वर्ग के लिए गारंटी
- सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट,ठेका व अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेंगे. संविदा व ठेका प्रथा बंद करेंगे. 


10वीं गारंटी के बारे में केजरीवाल ने कहा कि ये गांरटी आदिवासी और किसानों के लिए रहेगी. जिसे बाद में एक बड़े कार्यक्रम में घोषित करेंगे.