मणिपुर में तीन लोगों की मौत पर हंगामा, दो मंत्रियों और तीन विधायकों के घरों में घुसी भीड़
Advertisement
trendingNow12517590

मणिपुर में तीन लोगों की मौत पर हंगामा, दो मंत्रियों और तीन विधायकों के घरों में घुसी भीड़

Manipur News: प्रदर्शनकारी उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री एल सुसिंद्रो सिंह के घर में भी घुस गए. इंफाल पश्चिम जिले के सागोलबंद इलाके में प्रदर्शनकारियों ने भाजपा विधायक आर के इमो के आवास के सामने एकत्र होकर नारेबाजी की. इमो मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के दामाद भी हैं. 

मणिपुर में तीन लोगों की मौत पर हंगामा, दो मंत्रियों और तीन विधायकों के घरों में घुसी भीड़

Manipur Violence: मणिपुर के इंफाल में शनिवार को प्रदर्शनकारी जिरिबाम जिले में तीन लोगों की मौत के सिलसिले में न्याय की मांग करते हुए दो मंत्रियों और तीन विधायकों के घर में घुस गए. विधायकों के घरों पर भीड़ के घुस जाने के बाद इंफाल पश्चिम (जिला) प्रशासन को जिले में अनिश्चित काल के लिए निषेधाज्ञा लगानी पड़ी. इंफाल पश्चिम के जिलाधिकारी टी किरण कुमार के आदेशानुसार शनिवार को अपराह्न साढ़े चार बजे कर्फ्यू लगा दिया गया.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यहां लामफेल सनाकेथेल इलाके में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सपाम रंजन के आवास में भीड़ घुस गई. लामफेल सनाकीथेल विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधि डेविड ने कहा, 'सपाम ने हमें भरोसा दिया कि तीन लोगों की मौत से संबंधित मुद्दों पर मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा की जाएगी और अगर सरकार जनता की भावनाओं का सम्मान करने में विफल रहती है तो मंत्री अपना इस्तीफा दे देंगे.'

प्रदर्शनकारियों ने की नारेबाजी

एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री एल सुसिंद्रो सिंह के घर में भी घुस गए. इंफाल पश्चिम जिले के सागोलबंद इलाके में प्रदर्शनकारियों ने भाजपा विधायक आर के इमो के आवास के सामने एकत्र होकर नारेबाजी की. इमो मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के दामाद भी हैं. 

बरामद हुए तीन शव

प्रदर्शनकारियों ने तीन लोगों की मौत पर सरकार से उचित कार्रवाई की मांग की और अधिकारियों से ‘24 घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार करने’ की अपील की. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टिडिम रोड पर प्रदर्शनकारी केशामथोंग के निर्दलीय विधायक सपाम निशिकांत सिंह से मिलने उनके निवास पहुंचे लेकिन जब उन्हें बताया गया कि विधायक राज्य में नहीं है तब उन्होंने उनके स्वामित्व वाले एक लोकल न्यूजपेपर के ऑफिस को निशाना बनाया. 

उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात मणिपुर-असम सीमा पर जिरि और बराक नदियों के संगम के करीब तीन शव बरामद किए गए. संदेह है कि ये तीनों शव उन छह लोगों में तीन के शव हैं जो जिरिबाम जिले से लापता हो गए. जिरिबाम जिले के बोरोबेकरा से करीब 16 किलोमीटर दूर एक महिला और दो बच्चों के शव मिले थे. बोरोबेकरा के पास एक स्थान से छह लोग सोमवार को लापता हो गए थे.

(इनपुट-पीटीआई)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news