Arvind Kejriwal की पेशी से पहले कोर्ट छावनी में तब्दील, प्रोटेस्ट करने वालों को हिरासत में लेने के आदेश, ये है पुलिस के सुरक्षा के इंतजाम
Arvind Kejriwal: आज दोपहर 2 बजे अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को लेकर सख्त मोड पर आ गई है. कोर्ट के एरिय को छावनी में तब्दील कर दिया है. इसी के साथ कोर्ट के आसपास प्रदर्शन करने वाले लोगों को हिरासत में लेने के भी आदेश दिए है.
Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब घोटाले मामले में (Delhi Liquor Scam) प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को 21 मार्च, 2024 को गिरफ्तार किया था और 22 मार्च को उन्हें ट्रायल कोर्ट में पेश किया गया था. शराब नीति मामले में गिरफ्तार CM केजरीवाल की ED रिमांड 28 मार्च यानी की आज खत्म होने जा रही है. आज दोपहर 2 बजे अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया जाएगा.
केजरीवाल की पेशी को लेकर दिल्ली पुलिस ने सख्त मोड़ पर आ गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आज राऊज एवेन्यू कोर्ट में आज पेशी है. इसी को लेकर दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली और राऊज एवेन्यू कोर्ट के आस-पास के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है. इतना ही नहीं, पुलिस ने AAP के नेताओं और वर्कर के प्रोटेस्ट की सूचना के बाद पुलिस और अर्धसैनिक बलों को सुरक्षा में लगाया गया.
ये भी पढ़ेंः Arvind Kejriwal News: केजरीवाल की ED रिमांड आज होगी खत्म, 2 बजे कोर्ट में होंगे पेश, कर सकते हैं ये बड़ा खुलासा
दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के करीब 1000 हजार से ज्यादा स्टाफ को कोर्ट के आसपास तैनात किया गया है. इसी के साथ दिल्ली पुलिस के ACP, SHO को भी अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई है और डीसीपी रैंक के अधिकारी खुद ग्राउंड पर मौजूद रहेंगे और कोर्ट के हर हिस्से पर नजर रखेंगे और प्रदर्शन करने वालों को हिरासत में लेने के भी आदेश देंगे. नई दिल्ली की सीमा में जाने वाले सभी रास्तों पर वाहनों की चेकिंग के बाद ही आगे जाने की अनुमति होगी.
राऊज एवेन्यू कोर्टस, BJP हेडक्वॉर्टर, LG हाउस के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा रहेगी. पुलिस को निर्देश दिया गया है कि मिनिमम फोर्स इस्तेमाल करके प्रोटेस्टर को हिरासत में लें. इस बीच आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ अपनी नाराजगी जताते हुए नजर आ रहे हैं. दिल्ली के आईटीओ मेट्रो गेट के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ‘मैं भी केजरीवाल’ का पंपलेट लोगों को बांट रहे हैं.
(इनपुटः नीरज कुमार, बलराम पांडे)