Gujarat Election 2022 से पहले ही दिल्ली CM केजरीवाल ने कर दिया सबसे बड़ा दावा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1423323

Gujarat Election 2022 से पहले ही दिल्ली CM केजरीवाल ने कर दिया सबसे बड़ा दावा

CM अरविंद केजरीवाल के इस दावे से बीजेपी और कांग्रेस दोनों टेंशन में आ सकती हैं. केजरीवाल ने इलेक्शन अनाउंस होते ही पार्टी की जीत का दावा कर दिया है. हालांकि चुनाव होने में अभी पूरे एक महीने का समय है.

Gujarat Election 2022 से पहले ही दिल्ली CM केजरीवाल ने कर दिया सबसे बड़ा दावा

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने गुजरात चुनावों का ऐलान कर दिया है. राज्य में दो चरणों में चुनाव होंगे. रिजल्ट हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के वक्त ही आएगा. चुनाव ने बताया कि पहला चरणा 1 दिसंबर को और दूसरा 5 दिसंबर को होगा. जबकि नतीजा 8 दिसंबर को आएगा. 

गुजरात में इलेक्शन डेट आने के बाद दिल्ली के सीएम और  आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शानदार ट्वीट किया है. केजरीवाल ने गुजरात में AAP की जीत का दावा भी कर दिया. केजरीवाल ने ट्वीट किया कि गुजरात की जनता इस बार बड़े बदलाव के लिए तैयार है. हम ज़रूर जीतेंगे.

fallback

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक, कोई भी मतदाता अगर किसी भी तरह की शिकायत करना चाहता है, किसी उम्मीदवार या पार्टी द्वारा उसे प्रभावित किया जाता है, तो वह सीधे मोबाइल फोन से चुनाव आयोग में शिकायत कर सकता है. शिकायत के 60 मिनट में टीम गठन करके 100 मिनट में शिकायत का समाधान कर दिया जाएगा.

गुजरात में AAP ने खोज ली BJP की काट, गुजरात में इन चेहरों पर दांव लगाएंगे केजरीवाल?

चुनाव आयुक्त ने बताया कि 18 फरवरी 2023 को गुजरात विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. प्रदेश में इस बार 4.9 करोड़ वोटर हैं. 3.24 लाख नए वोटर शामिल हुए हैं. गुजरात चुनाव के लिए 51782 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. इसके अलावाल 142 मॉडल पोलिंग स्टेशन. 1274 पोलिंग स्टेशन ऐसे होंगे, जिनमें सिर्फ महिलाओं की तैनाती की जाएगी. इस बार शिपिंग कंटेनर भी पोल बूथ के रूप में इस्तेमाल किए जाएंगे. 

गुजरात में अपने खिलाफ लगे नारों पर केजरीवाल बोले-एक दिन दिल जीतकर दिखाऊंगा

गुजरात में पहली बार अपनी जीत का सपना AAP देख रही है. आम आदमी पार्टी कल मुख्यमंत्री पद के चेहरे का ऐलान करेगी. अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को गुजरात के दौरे पर होंगे, संभवत: वो यहीं पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान करेंगे. 3 नवंबर की शाम तक गुजरात के लोगों से AAP के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के लिए सुझाव और‌ नाम मांगे गए थे.