Haryana News: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा ने रविवार को पूर्व सैनिकों के सम्मान समारोह में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुईं और सैनिकों के जज्बे को सलाम करते हुए केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निवीर भर्ती योजना की आलोचना की. उन्होंने कहा कि यह योजना न तो सेना के हित में है और न ही समाज के हित में है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुख है कि भाजपा ने दस साल में कुछ नहीं किया
आशा हुड्डा ने कहा कि इस योजना से जहां हमारी फौज कमजोर होगी, वहीं हमारा समाज भी कमजोर होगा. झज्जर के गांव मातनहेल में प्रस्तावित सैनिक स्कूल को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए आशा हुड्डा ने कहा कि उन्हें दुख है कि भाजपा के दस साल के राज में यहां सैनिक स्कूल नहीं बन पाया. इसका बजट अलॉट तो हुआ था, लेकिन स्कूल क्यों नहीं बन पाया इसका जवाब भाजपा को देना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Holi 2024: AAP का बुराड़ी में होली मंगल मिलन समारोह, MLA समेत कई कार्यकर्ता मौजूद


आशा हुड्डा बोलीं- नेता नहीं हूं
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर इस मांग का पूरा ध्यान रखा जाएगा और वह खुद इस सैनिक स्कूल के निर्माण की पैरवी करेंगी. राजनीतिक सवाल पूछने और खासकर स्वयं आशा हुड्डा के चुनाव लड़ने के सवाल का टालते हुए आशा हुड्डा ने कहा कि वह न तो अफसर हैं और न ही नेता. वह केवल समाज का हिस्सा हैं और समाज की भलाई के लिए जो होना चाहिए वह उसकी पैरवी हमेशा करती रहेंगी. उन्होंने कहा कि दस साल के राज में भाजपा को मातनहेल का सैनिक स्कूल बनाना चाहिए था. स्कूल न बनने की वजह से यहां की जनता में घोर निराशा है और इसी निराशा को दूर करने का काम कांग्रेस राज में किया जाएगा.


INPUT- Sumit Tharan