पालिका चुनाव में ड्यूटी पर जाते समय ASI की सड़क हादसे में मौत
हरियाणा के अंबाला के नारायणगढ़ नगर पालिका चुनाव में ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में एक महिला ASI की मौत हो गई. ASI सुमन (38) नारायणगढ़ महिला पुलिस थाना में तैनात थी. रविवार सुबह वह कैथल स्थित अपने घर से नारायणगढ़ नगर पालिका चुनाव में ड्यूटी पर जा रही थीं.
अंबाला: हरियाणा के अंबाला के नारायणगढ़ नगर पालिका चुनाव में ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में एक महिला ASI की मौत हो गई. ASI सुमन (38) नारायणगढ़ महिला पुलिस थाना में तैनात थी. रविवार सुबह वह कैथल स्थित अपने घर से नारायणगढ़ नपा चुनाव में ड्यूटी पर जा रही थीं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकाओं में मतदान शुरू, फतेहाबाद में आपस में भिड़े उम्मीदवार
पंजोखरा थाना प्रभारी अनंत राम ने बताया कि अभी यह नहीं पता चला है कि ASI सुमन की गाड़ी किसी वाहन से टकराई है या अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. यह हादसा अंबाला-नारायणगढ़ मार्ग पर गांव गरनाला के पास हुआ. हादसे का कारण अभी पता नहीं चला है. रविवार सुबह ASI सुमन अपनी गाड़ी से नारायणगढ़ चुनाव में ड्यूटी पर जा रही थी. उनकी गाड़ी पेड़ से टकराई हुई मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हरियाणा की 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं में वोटिंग जारी है. सुबह 11 बजे तक 29% से अधिक मतदान हो चुका है. राज्य भर में अब तक 4 लाख 57 हजार लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं.
बता दें कि अंबाला में 27.6%, भिवानी में 24.1%, चरखी दादरी में 24.8%, फतेहाबाद में 29.0%, गुरुग्राम में 30.0%, हिसार में 31.3%, झज्जर में 24.8%, जींद में 29.2%, कैथल में 30.5%, करनाल में 32.9%, कुरुक्षेत्र में 29.8%, महेंद्रगढ़ (नारनौल) में अब तक 29.1% वोटिंग हुई है. वहीं मेवात (नूंह) में 34.7%, पलवल में 29.3%, पंचकूला में 25.4%, पानीपत में 29.2%, रेवाड़ी में 34.3%, रोहतक में 30.1%, सिरसा में 27.8%, सोनीपत में 25.3%, यमुना नगर में 37.7% मतदान हुआ है.
WATCH LIVE TV