Astro Tips: अगर आप कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन फल नहीं मिल रहा साथ ही घर में क्लेश रहता है. बता दें कि पर्स जिसमें रुपये, पैसे, कार्ड और अन्य कई जरूरी सामान रखते हैं. पर्स में सामान बहुत ही सोच समझकर रखना चाहिए, इससे अच्छा और बुरा दोनों का प्रभाव हो सकता है. तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि राशि के अनुसार आपको कौन से रंग का पर्स रखें और उसमें एक ऐसी चीज रखें, जिससे आपके घर के क्लेश खत्म हो जाए और आपके घर में खुशहाली आए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष (Aries): मेष राशि के लोगों को लाल रंग या लाल से मिलते-जुलते रंग का पर्स रखना शुभ रहेगा. इसमें थोड़ी सी दूर्वा हमेशा रखें. 


वृषभ (Taurus): वृषभ राशि के लोगों को सफेद या क्रीम रंग का पर्स रखना चाहिए. इसमें टुकड़े वाले चावल (कनकी चावल) के दाने रखना शुभ होगा. 


मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के जातकों को हरे या ग्रे रंगा का पर्स रखना चाहिए. इसमें चंदन का टुकड़ा रखना शुभ साबित हो सकता है.


कर्क (Cancer): कर्क राशि के जातक भी सफेद या क्रीम रंग का पर्स रखें और इसमें हल्दी की गांठ रखना शुभ माना जाता है. 


ये भी पढ़े: Vastu Tips: तुलसी के नजदीक रखी हैं ये चीजें तो जल्द हटाएं, वरना हो जाएंगे कंगाल


सिंह (Leo): सिंह राशि के लोग लाल भुरे रंग का रखें और उसमें शनि का छल्ला रखने से शुभ होगा.


कन्या (Virgo): कन्या राशि के लोग हरे रंग का पर्स रख सकते हैं और इसमें नीले रंग का रूमाल रखना फलदायी हो सकता है. 


तुला (Libra): तुला राशि के जातकों के लिए सफेद या क्रीम रंग का पर्स रखना लाभकारी हो सकता है. इसमें पीले रंग की शुभ वस्तु रखें. 


वृश्‍चिक (Scorpio): वृश्‍चिक राशि के लोग हल्के लाल, भूरे या ग्रे रंग का पर्स रखें और उसमें तांबे की कोई वस्तु रखना शुभ होता है. 


धनु (Sagittarius): धनु राशि के लोगों को पीले या लाल रंग का पर्स रखना चाहिए और इसमें चांदी की वस्तु रखने से शुभ और फलदायी होगा


मकर (Capricorn): मकर राशि के जातकों को काले या ग्रे रंग का पर्स रखना चाहिए और इसमे खूशबू की कोई भी वस्तु रख सकते हैं. 


कुंभ (Aquarius):  कुंभ राशि के लोगो भी काले और भूरे रंग का पर्स रख सकते हैं, जिसमें पीले रंग की शुभ वस्तु रखें. 


मीन (Pisces): मीन राशि के जातको को पीले या क्रीम रंग का पर्स रखना चाहिए और इसमें चंदन की लकड़ी रखना शुभ होगा.