ATF Price Hike: सितंबर महीने की शुरुआत के पहले दिन ही एयरलाइन्स को बड़ा झटका लगा है. एयरक्राफ्ट्स, जेट को चलाने के लिए इस्तेमाल होने वाले एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) के दाम में एक बार फिर इजाफा हुआ है. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में एटीएफ के दाम में  13911/KL के हिसाब से इजाफा किया गया है. बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू होंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के प्रमुख महानगरों में एटीएफ के बढ़े दाम


दिल्ली (Delhi)
राजधानी दिल्ली में एटीएफ के दाम 13911 रुपये प्रति किलो लीटर बढ़ा दिए गए हैं, जिसके बाद अब एटीएफ का दाम 1,12,419.33 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर हो गया. 


मुंबई (Mumbai)
मुंबई में एटीएफ का दाम 1,05,222.13 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर हो गया है. 


कोलकाता (Kolkata)
कोलकाता में एटीएफ का दाम 1,21,063.83 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर हो गया है. 


चेन्नई (Chennai)
चेन्नई में एटीएफ के दाम 1,16,581.77 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर हो गया है.


Chandrayaan-3 Mission: क्या चांद पर भी आता है भूकंप?  प्रज्ञान ने भेजा चंद्रमा की सतह पर प्राकृतिक कंपन का डाटा


अगस्त में भी हुआ इजाफा
इससे पहले अगस्त महीने में भी एविएशन टरबाइन फ्यूल के दाम में बड़ा इजाफा किया गया था. दिल्ली में एटीएफ के दाम में 7,728 रुपये प्रति किलो लीटर बढ़ाए गए थे, जिसके बाद दिल्ली में दाम 98,508.26 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गए थे. वहीं कोलकाता में एटीएफ के दाम 1,07,383.08 रुपये प्रत‍ि किलो लीटर, मुंबई में 92,124.13 रुपये प्रत‍ि किलो लीटर और चेन्‍नई में 1,02,391.64 रुपये प्रत‍ि किलो लीटर था.


सफर होगा महंगा
एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी का असर हवाई सफर पर भी देखने को मिल सकता है. त्योहार के समय ATF के दाम बढ़ने से हवाई सफर भी महंगा हो सकता है, जिसकी वजह से एक जगह से दूसरी जगह जाने वाले लोगों को पहले की तुलना में ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे.