August Bank Holiday: कल से अगस्त का महीना शुरू होने जा रहा है. इसी के साथ अगस्त महीने की बैंक छुट्टियों लिस्ट भी सामने आ गई है. अगर इन दिनों आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करवाना है तो घर से निकलने से पहले एक बार बैंक की छुट्टियों की ये लिस्ट देखना न भूले. क्योंकि इस बार अगस्त महीने में पूरे 14 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगस्त में इन दिन बंद रहेंगे बैंक


अगर आप बैंक में अपना खाता खुलवाना चाहते हैं या बैंक से जुड़ा कोई दूसरा जरूरी काम कराने जा रहे हैं या फिर ड्राफ्ट के लिए जा रहे हैं तो पहले बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें. कल से शुरू हो रहे अगस्त महीने में बैंक की छुट्टियों की शुरुआत 6 अगस्त से हो रही है. स्वतंत्रता दिवस से लेकर रविवार, शनिवार की छुट्टी शामिल है. इसमें से कुछ छुट्टियां राज्यों, प्रदेशों, शहरों के हिसाब से होंगी तो वहीं कुछ छुट्टियां देशभर के बैंकों में होगी.


6 अगस्त, 2023- रविवार को साप्ताहिक छुट्टी


8 अगस्त, 2023- तेन्दोंग ल्हो रम फात के मौके पर गंगटोक में बैंक रहेंगे बंद


12 अगस्त, 2023- दूसरे शनिवार के चलते बैंक रहेंगे बंद


13 अगस्त, 2023- रविवार को साप्ताहिक छुट्टी


15 अगस्त, 2023- स्वतंत्रता दिवस पर पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद


16 अगस्त, 2023- मुंबई, नागपुर और बेलापुर में पारसी नववर्ष के मौके पर बैंक बंद रहेंगे


18 अगस्त, 2023- श्रीमंत शंकरदेव तिथि के मौके पर गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे


20 अगस्त, 2023- रविवार को साप्ताहिक छुट्टी


26 अगस्त, 2023- चौथे शनिवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे


27 अगस्त, 2023- रविवार को साप्ताहिक छुट्टी


28 अगस्त, 2023- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में ओणम के कारण बैंक बंद रहेंगे


29 अगस्त, 2023- तिरू ओणम के चलते कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे


30 अगस्त, 2023- रक्षाबंधन के कारण जयपुर और शिमला में बैंक बंद रहेंगे


31 अगस्त, 2023- रक्षा बंधन, श्री नारायण गुरु जयंती, पंग-लाहब सोल के चलते देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.