नई दिल्लीः हाल ही में गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि बिना मीटर के चल रहे ऑटो को अब से सड़कों पर नहीं चलाने दिया जाएगा. इतना ही नहीं इन ऑटो चालकों द्वारा वसूले जा रहे मनमाने किराए पर भी रोक लगाई जाएगी. इसी के साथ arto एके पांडेय ने बताया कि जिला प्रशासन से निर्देश मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई है. सभी ऑटो चालकों और एसोसिएशन को मीटर लगवाने और फिटनेस करवाने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि जो शुक्रवार को पूरा हो रहा है. ऐसे में अब 21 मई के बाद ऐसे ऑटो और ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसी के साथ जिला प्रशासन ने बताया कि जिले में 17,684 ऑटो चल रहे हैं, जिनमें 4000 ऑटो ऐसे हैं जिनका फिटनेस प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ है. ऐसे में ऑटो चालकों को कई बार पहले भी चेतावनी दी जा चुकी है. इसके बावजूद फिटनेस नहीं कराई गई है, जल्द ही अब परिवहन विभाग इनके खिलाफ अभियान चलाने जा रहा है.


ये भी पढ़ेंः Weather Update: IMD का अलर्ट जारी, 19 मई से झेलनी पड़ेंगे लू के थपेड़े, पढ़ें रिपोर्ट


आपको बता दें कि इस सिलसिले में जब ऑटो एसोसिएशन से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि 15,000 ऑटो ऐसे भी हैं जिनके मीटर भी नहीं लगे हुए हैं. जिसके लिए ऑटो एसोसिएशन ने परिवहन विभाग के साथ बैठक कर एक सप्ताह का समय मांगा था. एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल बाबू का कहना था कि एक सप्ताह का समय बहुत ही कम है. हमें ऑटो में मीटर लगवाने और फिटनेस करवाने के लिए थोड़ा और समय चाहिए. हालांकि अब एआरटीओ डीएम के निर्देश पर आगामी शुक्रवार से अभियान चलाकर कार्रवाई करना शुरू कर देगा.


WATCH LIVE TV