Weather Update: IMD का अलर्ट जारी, 19 मई से झेलनी पड़ेंगे लू के थपेड़े, पढ़ें रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1188073

Weather Update: IMD का अलर्ट जारी, 19 मई से झेलनी पड़ेंगे लू के थपेड़े, पढ़ें रिपोर्ट

इन दिनों गर्मी और गर्म हवाओं से दिल्लीवासियों को राहत नहीं मिलने वाली है. आगामी गुरुवार से लोगों को लू की मार झेलनी पड़ सकती है. मौसम विभाग की मानें तो 19 मई से उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में नए सिरे से लू चलने की संभावना है.

Weather Update: IMD का अलर्ट जारी, 19 मई से झेलनी पड़ेंगे लू के थपेड़े, पढ़ें रिपोर्ट

Weather Update: करनाल में पिछले कई दिनों से लगातार पड़ रही गर्मी से आज कुछ राहत मिलती नजर आ रही है. बादल छाए हुए हैं कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई है.  वहीं मौसम विभाग का भी कहना है कि आज कई जगह पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है और ठंडी हवाएं चल रही हैं जिससे गर्मी से राहत मिलेगी. लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से चल रही गर्मी से कुछ राहत मिली है ठंडी हवाएं चल रही हैं जिससे राहत मिली है अब लग रहा है कि मौसम ने कुछ करवट ली है और गर्मी कम हुई है.

गर्मी और गर्म हवाओं से दिल्लीवासियों को राहत नहीं मिलने वाली है. आगामी गुरुवार से लोगों को लू की मार झेलनी पड़ सकती है. मौसम विभाग की मानें तो 19 मई से उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में नए सिरे से लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग के जारी बुलेटिन में कहा गया है कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई अहम बदलाव नहीं होने वाला है.

आज से दो दिन के बाद तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोत्तरी होने वाली है, लेकिन फिर तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट भी दर्ज की जाएगी. साथ ही 19 मई से तापमान दो डिग्री तक बढ़ने वाला है. देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होने वाला है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश में लू की चेतावनी जारी की है.

ये भी पढ़ेंः Petrol Diesel Prices: कंपनियों ने जारी किए नए रेट, ऐसे पता करें ताजा दाम, जानें अपने शहर का हाल

IMD ने 20 और 21 मई को उत्तर मध्य प्रदेश और विदर्भ में हीटवेव की संभावना जताई गई है. 19 और 20 मई को दक्षिण पंजाब और दक्षिण हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में हीटवेव की संभावना जताई गई है. इसी के साथ आने वाले शुक्रवार और शनिवार पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की बारिश तक हो सकती है.

WATCH LIVE TV

Trending news