Baba Bageshwar in Patna: बाबा बागेश्वर के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) का पटना प्रवास का आज चौथा दिन है. दूसरे राज्यों से भी काफी संख्या में लोग उन्हें देखने और सुनने के लिए पटना पहुंच रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए सोमवार आधी रात को पनाश होटल के सामने ही भीड़ जुट गई. इस समय होटल में मौजूद बाबा वीआईपी लोगों से मुलाकात कर रहे थे तो वहीं बाहर लोग जय श्रीराम और बाबा दर्शन दीजिए के नारे लगा रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री होटल के बाहर आ गए और बाहर ही सोफा लगाकर बैठ गए. इस दौरान उन्हें सुनाने के लिए लोग बीच सड़क पर ही बैठ गए. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने उन्हें भजन और कथा सुनाई और लोगों की फरियाद सुनीं. 


बाबा बागेश्वर के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने सोमवार को पटना के तरेत पाली मठ में दरबार लगाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र की ज्वाला बिहार से जलेगी. आज विदेश के लोग भी सीता-राम कहते हैं, एक दिन ऐसा आएगा कि अगर भारत में रहना होगा तो सीता-राम कहना ही होगा. मंच से उन्होंने सितंबर में फिर बिहार आने की घोषणा की. उनके इस बयान के बाद बिहार में अब सियासत तेज हो गई है. 


गलतफहमी न पालें बाबा बागेश्वर 
जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री बिहार आए हैं और बिहार का मिजाज है कि हम हर आने वाले अतिथि का स्वागत करते हैं, लेकिन उनको यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि वह यहां राजनीति करेंगे. बिहार के लोग राजनीति करना जानते हैं. वह (धीरेंद्र शास्त्री) जिस काम के लिए आए हैं, वो करें और जाएं। इस तरह का कोई पाठ पढ़ाना उनके लिए शोभा नहीं देता है. 


बाबा दिव्य शक्ति से बिहार के लिए करें ये काम 
वहीं राजद विधायक रणविजय साहू ने कहा कि बाबा को बिहार की उन्नति की बात करना चाहिए. बाबा अपने दिव्य शक्ति से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिला दें, विशेष पैकेज दिला दें. उन्होंने सवाल किया कि बाबा किस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, जो लोग उनकी आरती उतारेंगे। हमें लगता है बाबा और संन्यासी का मतलब मानव कल्याण होता है.