Bageshwar Dham: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री साउथ ईस्ट दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में प्रभु कृष्ण के दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे, जिसके लिए मंदिर में तैयारियां की जा रही हैं. साथ ही दिल्ली पुलिस ने इस्कॉन मंदिर की सुरक्षा भी बढ़ा दी है.
Trending Photos
Bageshwar Dham: अपने दिव्य दरबार और बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम) एक बार फिर दिल्ली पहुंचने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री साउथ ईस्ट दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में प्रभु कृष्ण के दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे, जिसके लिए मंदिर में तैयारियां की जा रही हैं. साथ ही दिल्ली पुलिस ने इस्कॉन मंदिर की सुरक्षा भी बढ़ा दी है.
मंदिर में बागेश्वर बाबा के आने की तैयारी
साउथ ईस्ट दिल्ली में स्थित इस्कॉन मंदिर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम) के आने की खबर सामने आने के बाद इस्कॉन मंदिर में जोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही हैं. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस, अर्धसैनिक बल और साउथ ईस्ट के डीसीपी राजेश देव सुरक्षा को लेकर नजर बनाए हुए हैं.
बाबा बागेश्वर धाम की लोकप्रियता
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगों के बीच बाबा बागेश्वर के नाम से काफी लोकप्रिय हैं, बाबा कथावाचक हैं, साथ ही वो अपने दिव्य दरबार के लिए भी काफी ज्यादा फेमस हैं. बाबा का नाम सुनते ही उनके लाखों भक्त उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ते हैं. यही वजह है कि उनके दिल्ली आगमन की खबर सामने आते ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
मध्यप्रदेश के निवासी
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री मूल रूप से मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के रहने वाले हैं. छतरपुर के गढ़ागंज गांव में प्राचीन मंदिर बागेश्वर धाम स्थित है, जहां धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दादाजी दिव्य दरबार लगाते थे. अब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी यहीं पर दिव्य दरबार लगाते हैं और जो भी व्यक्ति अपनी अर्जी बागेश्वर धाम में लगाता है, उसकी समस्या का उपाय एक कागज में लिखकर बताते हैं. कुछ दिनों पहले नोएडा और दिल्ली में भी बाबा का दिव्य दरबार लगा था, जिसमें लाखों की संख्या में भक्त इकट्टा हुए थे.
Input- Hari Kishor Sah