Bahadurgarh News: दिल्ली-रोहतक नेशनल हाईवे पर तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, 35 से ज्यादा लोग घायल
Bahadurgarh News: बाबा खाटू श्याम के दर्शन करके वापस लौट रहे तीर्थयात्रियों से भरी बस दिल्ली-रोहतक नेशनल हाईवे पर पलट गई, जिसमें 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
Bahadurgarh News: हरियाणा के बहादुरगढ़ में सुबह-सुबह तीर्थयात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली-रोहतक नेशनल हाईवे पर तीर्थ यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार बस अचानक पलट गई, जिसकी वजह से उसमें सवार लगभग 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए बहादुरगढ़ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
क्या है पूरा मामला
रविवार सुबह 10 बजे राजधानी दिल्ली के रावल नगर क्षेत्र स्थित सिग्नेचर ब्रिज के पास से लगभग 35 लोग बस में सवार होकर खाटू श्याम मंदिर में मत्था टेकने के लिए निकले थे. आज सुबह बाबा खाटू श्याम के दर्शन करके वापस लौटने के दौरान उनकी बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसा दिल्ली-रोहतक नेशनल हाईवे पर स्थित रोहद गांव के पास हुआ.इस हादसे में बस में सवार सभी लोग घायल हो गए, सभी घायल दिल्ली के रावल नगर क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
इस हादसे में 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को बहादुरगढ़ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, वहीं गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को इलाज के लिए रोहतक PGI रेफर कर दिया गया है.
नशे की हालत में था ड्राइवर
सड़क हादसे के बाद मिली जानकारी के अनुसार बस का ड्राइवर नशे की हालत में था और बस की रफ्तार काफी ज्यादा था, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. हादसे के बाद ड्राइवर घटना स्थल से फरार हो गया है, वहीं पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
Input- Jagdeep Jhajjar