Delhi Election 2025: केजरीवाल ने चुनाव आयोग जाकर की मांग, प्रवेश वर्मा के घर तुरंत हो रेड
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2594365

Delhi Election 2025: केजरीवाल ने चुनाव आयोग जाकर की मांग, प्रवेश वर्मा के घर तुरंत हो रेड

Delhi Assembly Election 2025: केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे दिल्ली की वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम जोड़ने और हटाने में हेरफेर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा खुलेआम चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. उनका आरोप है कि वर्मा महिलाओं को 1100 रुपए बांटकर वट मांग रहे है.

Delhi Election 2025: केजरीवाल ने चुनाव आयोग जाकर की मांग, प्रवेश वर्मा के घर तुरंत हो रेड

Delhi Vidhan Shabha Chunav 2025: अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक, ने गुरुवार को नई दिल्ली में निर्वाचन आयोग के दफ्तर में एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, सांसद संजय सिंह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मिलकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से मुलाकात की. इस दौरान, केजरीवाल ने भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए.

भाजपा पर हेरफेर का आरोप
केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे दिल्ली की वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम जोड़ने और हटाने में हेरफेर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा खुलेआम चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. उनका आरोप है कि वर्मा महिलाओं को 1100 रुपए बांटकर और लोगों का नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे है.

ये भी पढ़ें: शीशमहल को लेकर भाजपा का नया दावा, सिर्फ टीवी खरीद में ही 60 लाख से अधिक का घोटाला

चुनाव आयोग से रेड की मांग
केजरीवाल ने चुनाव आयोग से मांग की कि प्रवेश वर्मा के घर पर रेड की जाएं. उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है ताकि चुनावी प्रक्रिया को सुरक्षित और निष्पक्ष रखा जा सके. यह आरोप भाजपा के लिए एक गंभीर चुनौती बन सकता है, खासकर जब चुनाव नजदीक हैं.

प्रवेश वर्मा का जवाब
प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी को कोई समर्थन नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि 36 बिरादरियों ने मिलकर यह तय किया है कि वे आप को एक भी सीट नहीं देंगे. वर्मा ने केजरीवाल को चुनौती दी कि वे दिल्ली देहात में जाकर देखें, जहां लोग उन्हें काला झंडा दिखाने के लिए तैयार हैं.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 

Trending news