Bank Holidays in September 2022: बदलते वक्त के साथ हम ज्यादातर काम घर बैठे इंटरनेट की मदद से कर लेते हैं लेकिन फिर भी कुछ ऐसे काम हैं, जिनके लिए हमें बैंक जाना पड़ता है. हर महीने की तरह सितंबर महीने में भी अलग-अलग वजहों के चलते बैंक 13 दिनों के लिए बंद रहेंगे. अगर इस महीने आप भी किसी काम के लिए बैंक जाने वाले हैं उसके पहले एक नजर छुट्टियों को जरूर देख लें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन कामों को लिए बैंक जाना होता है जरूरी
बैंक से पैसे निकालने और जमा करने का लगभग काम ऑनलाइन हो जाता है लेकिन अगर आप कैश में पैसा जमा करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बैंक जाना पड़ेगा. इसके साथ ही DD बनवाने, लोन लेने सहित कई कामों को लिए आपको बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं. 


6 दिन पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद
 4 सितंबर- पहला रविवार
10 सितंबर- दूसरा शनिवार
11 सितंबर- दूसरा रविवार
28 सितंबर- तीसरा रविवार
24 सितंबर- चौथा शनिवार
25 सितंबर- चौथा रविवार


सितंबर महीने में छुट्टियों की लिस्ट
1 सितंबर- गणेश चतुर्थी की छुट्टी.  
4 सितंबर- रविवार का साप्ताहिक अवकाश.
6 सितंबर- विश्वकर्मा पूजा, झारखंड में बैंक बंद रहेंगे.
7-8 सितंबर- ओणम की वजह से तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में बैंक बंद.
9 सितंबर- इंद्रजाता,  गंगटोक में बैंक बंद. 
10 सितंबर- श्री नरवना गुरु जयंती, तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में बैंक बंद. 
11 सितंबर-  रविवार का साप्ताहिक अवकाश.
18 सितंबर- रविवार का साप्ताहिक अवकाश.
21 सितंबर- श्री नारायणा गुरु समाध‍ि द‍िवस, चलते तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में बैंक बंद.
24 सितंबर- महीने का चौथा शनिवार, बैंक का अवकाश.
25 सितंबर-  रविवार का साप्ताहिक अवकाश.
26 सितंबर- नवरात्र‍ि स्‍थापना, जयपुर और इंफाल में बैंक बंद.