नई दिल्ली: पंजाब में बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर अंधाधुंध फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई. भारतीय सेना के साउथ वेस्ट कमांड से मिली जानकारी के मुताबिक फायरिंग की घटना तड़के करीब 4.35 बजे हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब पुलिस के सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीब दो दिन पहले 28 कारतूस और इंसास राइफल गायब हो गई थी. इस घटना में आर्मी स्टेशन से जुड़े लोगों का हाथ हो सकता है. बताया गया है कि सिविलियन की ड्रेस में दो लोगों ने फायरिंग की. 


एसएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी जानकारी मिली है कि नेशनल हाईवे 7 के साथ लगते चंडीगढ़-फाजिल्का मार्ग पर स्थित आर्मी स्टेशन में सेना के कुछ लोगों ने दूसरों पर अंधाधुंध फायरिंग की. सेना की ओर और जानकारी मिलने का इंतजार किया जा रहा है.