Bhiwani News: भिवानी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव देवसर में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ न मिलने का आरोप लगाकर ग्राम पंचायत ने हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर शुक्रवार को ताला जड़ दिया था. जिसके बाद ग्रामीण धरने पर बैठ गए थे. इसी कड़ी में शनिवार को धरना दूसरे दिन में प्रवेश कर गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देवसर में फॉगिंग नहीं करवाने पर हेल्थ सेंटर पर जड़ा ताला 
यहां गांव के लोगों का आरोप है कि गांव के एमपीएचडब्लू डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव देवसर में फॉगिंग नहीं करवाई गई. जिसके चलते गांव में डेंगू व मलेरिया तेजी से फैल रहा है. धरने पर मौजूद सरपंच, पंच और ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में डेंगू, मलेरिया तेजी से फैल रहा है. उन्होंने कहा कि मलेरिया के मरीज हिसार व भिवानी के निजि अस्पतालों में दाखिल हैं. 


ये भी पढ़ें: Delhi सरकार में सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स की वापसी,10 हजार मार्शल्स को मिलेगा रोजगार


स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त ने होने से बच्चे की मौत
साथ ही एक 8 माह के बच्चे की हुई मौत का कारण भी उन्होंने बीमारी को बताया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही उनके गांव में स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त करवाई जाएं और साथ ही गांव में फॉगिंग करवाएं जाए. जिससे कि बीमारियों से बचा जा सके.


MPHW  व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के तबादले की मांग
गुस्साए ग्रामीणों ने गांव के एमपीएचडब्ल्यू व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के तबादले की मांग भी कर डाली. उन्होंने कहा कि फॉगिंग को लेकर डॉक्टर्स से बातचीत हुई थी, लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया. वहीं सरपंच ने 10 नवंबर यानी कल तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त नहीं की तो 10:30 बजे धरनास्थल पर आत्मदाह करूंगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.