Bhiwani News: DAP खाद के लिए मारामारी, किसान कर सकते हैं धरना प्रदर्शन
Bhiwani News: बता दें कि 3-4 रोज पहले खाद का एक रैक भिवानी में पहुंचा था, लेकिन फिर भी किसानों को खाद नहीं मिली. वहीं आज किसान सभा द्वारा खाद को लेकर प्रदर्शन किया गया और सभा के उपप्रधान समेत सदस्यों ने कहा कि प्रशासन इसको संज्ञान के लेते हुए बाकायदा लिस्ट लगवाए,
Bhiwani News: भिवानी जिले में डीएपी खाद न मिलने की वजह से किसान मारे मारे फिर रहे हैं. उनका कहना है कि दिन रात खाद के लिए लाइनों में लगे रहते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें खाद के लिए टोकन भी नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में प्रशासन से मांग करते हैं कि उन्हें डीएपी खाद दिलवाएं. इसी कड़ी में शुक्रवार को अनाज मंडी स्थित सरकारी खरीद केंद्र दुकान नंबर 134 पर किसान सभा ने रोष जताया और कहा कि यदि किसानों को खाद नहीं मिली तो धरना दिया जाएगा.
बता दें कि 3-4 रोज पहले खाद का एक रैक भिवानी में पहुंचा था, लेकिन फिर भी किसानों को खाद नहीं मिली. जिनकों मिली तो उन्होंने अपने चहेतों को खाद दिए जाने का आरोप भी लगाया था. वहीं उनका कहना था कि खाद की कोई कमी नहीं है, लेकिन फिर भी दिन रात लाईनों में लगे रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Salman Khan News: सलमान खान को मिली एक और नई धमकी, जानें क्या है ताजा मामला
वहीं आज किसान सभा द्वारा खाद को लेकर प्रदर्शन किया गया और सभा के उपप्रधान समेत सदस्यों ने कहा कि प्रशासन इसको संज्ञान के लेते हुए बाकायदा लिस्ट लगवाए, कितनी मात्रा में डीएपी खाद आई, कितनी वितरित की जा चुकी, कितनी बकाया है. इस तरह की व्यवस्थाएं प्रशासन करें, ताकि किसानों को दिन रात लाईनों में खड़ा न रहना पड़े. इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शन करते हुए कहा कि यदि किसानों को जल्द खाद नहीं मिली तो धरना दिया जाएगा.
वहीं भिवानी महेंद्रगढ़ सांसद धर्मवीर सिंह ने बताया कि खाद की कमी अबकी बार हरियाणा प्रदेश में हर जिले में देखी जा सकती है. इसका बड़ा कारण यह युकेन रूस युद्ध है. जल्द ही इस समस्या से निपटा जाएगा.
Input: NAVEEN SHARMA