Bhupinder Singh Hooda: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाल ही में सोनीपत में कांग्रेस के डिप्टी सीनियर मेयर राजीव पूर्व के घर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था, किसानों और पहलवानों की दुर्दशा पर भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया. हुड्डा ने कहा कि किसी भी सरकार की प्राथमिकता कानून व्यवस्था को मजबूत करना होना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कानून व्यवस्था पर सवाल
हुड्डा ने प्रदेश की मौजूदा सरकार को विफल करार दिया और कहा कि हरियाणा में अपराध की दर तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान सरकार को तुरंत कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि प्रदेश में शांति और सुरक्षा बनी रहे. उनके अनुसार, आज हरियाणा में कोई भी व्यक्ति सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. 


ये भी पढ़ें: क्या अमित शाह से नहीं संभल रही दिल्ली, चौपट कानून व्यवस्था पर केजरीवाल ने दागा सवाल


गरीबों के अधिकारों की रक्षा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने गरीबों के अधिकारों की रक्षा की है, जबकि मौजूदा सरकार उन अधिकारों को छीन रही है. उन्होंने अपने कार्यकाल में चार लाख लोगों को 100-100 गज के प्लॉट देने का उल्लेख किया और भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कोई कार्य नहीं किया.  


किसानों की समस्याएं
हुड्डा ने किसानों की समस्याओं को भी उठाया, यह कहते हुए कि प्रदेश में खाद की कमी है और किसानों को उनकी फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) नहीं मिल रही है. उन्होंने यह भी कहा कि खेलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए और बजरंग पूनिया को लेकर भी यही बात कही. अंत में, उन्होंने राज्यसभा में अपनी पार्टी की संख्या को लेकर भी चिंता जताई, यह कहते हुए कि अभी हमारे पास पर्याप्त संख्या नहीं है.
Input: JAIDEEP RATHEE


 


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!