फतेहाबाद : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (tejashwi yadav) ने रविवार को फतेहाबाद (Fatehabad) पहुंचकर सबसे पहले चौधरी देवी लाल और सर छोटू राम को नमन किया. उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव की तरफ से भी ताऊ देवी लाल को श्रद्धांजलि दी. तेजस्वी ने कहा कि बिहार से चलकर यही संदेश देने के लिए आए हैं कि आज वो जिस कुर्सी पर बैठे हैं, वो ताऊ देवी लाल की ही देन है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 ये भी पढ़ें : हरियाणा से भरी हुंकार, नीतीश कुमार ने 2024 में BJP को हराने के लिए किया एकजुट होने का आग्रह


तेजस्वी ने कहा कि ताऊ देवी लाल ने समाजवाद की विचारधारा को आगे बढ़ाया. आज देश की जो स्थिति है वो किसी से छुपी नहीं है. उउन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) सभी पार्टियों को खत्म करना चाहती है. हरियाणा के किसानों और जवानों ने इन संघियों को अच्छे से सबक सिखाने का काम किया.कृषि के काले कानूनों के खिलाफ किसानों ने आंदोलन किया और प्रधानमंत्री को कानून वापस लेने के लिए मजबूर किया. उन्होंने अभय सिंह चौटाला की सराहना करते हुए कहा कि पूरे देश में वो एकमात्र विधायक थे, जिन्होंने किसानों के हक में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. 


ये भी पढ़ें : देवी लाल की जयंती पर ओमप्रकाश चौटाला का वादा, सरकार बनने पर देंगे 10 हजार रुपये बुढ़ापा पेंशन


तेजस्वी ने कहा कि भाजपा बेरोजगारी और महंगाई पर बात नहीं करती. वो सिर्फ हिंदू-मुस्लिम, मंदिर और मस्जिद पर बात करती है. एक समय ऐसा था जो इस मंच पर मौजूद सभी पार्टियां एनडीए का हिस्सा होती थीं, लेकिन एक-एक कर सभी एनडीए से बाहर हो गए. आज यहां मंच पर जितनी भी पार्टियों के नेता बैठे हैं वो लोकतंत्र को बचाने के लिए एक हुए हैं.


उन्होंने कहा कि भाजपा ने रेलवे, हवाई अड्डे और पोर्ट समेत सरकारी संपत्तियां बेच दीं. तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि पहले भाजपा को महंगाई ‘डायन’ लगती थी,लेकिन अब वही महंगाई ‘भोजाई’ नजर आती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का मतलब ही ‘बड़का झूठा पार्टी’ है. वहीं मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने वीडियो संदेश भेजकर ताऊ देवी लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की और शुभकामनाएं दी, इस दौरान उन्होंने कहा, ताऊ देवी लाल और चौटाला साहब मेरे विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आए थे और वो स्वयं भी प्रचार के लिए रोड़ी विधानसभा चुनाव में गए थे.