Faridabad: बिट्टू बजरंगी के भाई की मौत, 13 दिसंबर को अज्ञात बदमाशों ने किया था हमला
महेश के ऊपर सब्जी मंडी में दुकान पर हमला हुआ था कुछ अज्ञात लोगों ने बिट्टू बजरंगी के ऊपर ज्वलंत पदार्थ डालकर आग लगा दिया था, जिसमें वह पूरी तरह से झूलस गया था. तब महेश ने बताया था कि वह एक हमलावर अरमान को पहचाना है. इसके बाद उसका काफी दिनों तक इलाज चलाता रहा. इस दौरान महेश ने सोमवार को इलाज के दौरान महेश की मौत हो गई
Faridabad: फरीदाबाद में बिट्टू बजरंगी के भाई के ऊपर हुए हमले के बाद बिट्टू बजरंगी के भाई महेश की इलाज के दौरान एम्स अस्पताल में मौत हो गई. सोमवार देर शाम के समय उसने दम तोड़ दिया. परिवार का आरोप है कि पुलिस को लगातार इस बात की शिकायत दी गई थी. बिट्टू बजरंगी और उसके परिवार के ऊपर हमला हो सकता है, लेकिन उसके बाद किसी तरह की कोई कार्रवाई पुलिस ने नहीं की. यही नहीं 13 दिसंबर को महेश के ऊपर सब्जी मंडी में दुकान पर हमला हुआ था कुछ अज्ञात लोगों ने बिट्टू बजरंगी के ऊपर ज्वलंत पदार्थ डालकर आग लगा दिया था, जिसमें वह पूरी तरह से झूलस गया था. तब महेश ने बताया था कि वह एक हमलावर अरमान को पहचाना है. इसके बाद उसका काफी दिनों तक इलाज चलाता रहा. इस दौरान महेश ने सोमवार को इलाज के दौरान महेश की मौत हो गई, वहीं आज एम्स अस्पताल में बिट्टू के भाई महेश का एम्स में पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के दौरान हरियाणा पुलिस और बिट्टू बजरंगी मौजूद थे. पोस्टमार्टम के बाद महेश का बॉडी परिजनों को सौंप दी गई, जिसके बाद से परिवार ही नहीं बल्कि उसके साथ के लोगों में भी काफी गुस्सा है और इस बात को लेकर रोष भी है कि पुलिस की तरफ से कोई मामले में पुख्ता कार्रवाई नहीं की गई.
आपको जानकारी के लिए बात दें कि नूंह उपद्रव में भड़काऊ भाषण देने का आरोप बिट्टू बजरंगी पर लगा था. बिट्टू का 31 जुलाई को धार्मिक यात्रा के दौरान एक भड़काऊ वीडियो सोशल मीडया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद बिट्टू काफी चर्चा में आए थे. इसके बाद नूंह में हिंस्सा भी भड़की थी.
Input: Devendar Bhardwaj