Delhi News: आम आदमी पार्टी ( आप ) के खिलाफ तीखा हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की कठपुतली मात्र हैं. क्योंकि वह उन्हें रिमोट की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने यह भी सवाल किया कि आप ने अपने कार्यकाल में कितने मंदिर बनाए हैं. आजकल आतिशी की कोई नहीं सुन रहा है, वह सिर्फ अरविंद केजरीवाल की कठपुतली हैं. वह उन्हें रिमोट की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल 10 साल तक सत्ता में थे, उन्होंने कितने मंदिर बनाए? हम ही मंदिर बनाते हैं. अगर अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी में थोड़ी भी नैतिकता बची है. तो आपने अब तक मौलवियों को जितना पैसा दिया है, उसे गिन लें और उतना ही पुजारियों को भी दें. तो हम आपके साथ हैं. 


ये भी पढ़ेंफरीदाबाद में कार हादसे में 3 लोगों की मौत, UP के BJP विधायक का भतीजा अरेस्ट


इससे पहले, आतिशी ने भाजपा पर हिंदू धर्म की रक्षा का दिखावा करने और अधिकारियों और एलजी को गुप्त रूप से मंदिरों को नष्ट करने का निर्देश देने का आरोप लगाया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा कि इस तरह के आदेशों से भाजपा का दोहरा चेहरा सामने आता है. एक तरफ वे हिंदू धर्म की रक्षा का दिखावा करते हैं, वहीं दूसरी तरफ वे अपने नियुक्त अधिकारियों और एलजी को गुप्त रूप से मंदिरों को ध्वस्त करने का निर्देश देते हैं. उन्होंने कहा कि 22 नवंबर को धार्मिक समिति की बैठक के दौरान वेस्ट पटेल नगर, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, गोकलपुरी, न्यू उस्मानपुर और सुल्तानपुरी में स्थित कई मंदिरों के साथ-साथ सुंदर नगरी में एक बौद्ध मंदिर को ध्वस्त करने का निर्णय लिया गया.


उन्होंने कहा कि 22 नवंबर को धार्मिक समिति की बैठक हुई थी. कल एलजी के कार्यालय ने मीडिया को बताया कि मंदिरों को गिराने का कोई आदेश नहीं है. लेकिन यह झूठ है. 22 नवंबर को हुई बैठक में वेस्ट पटेल नगर, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, गोकलपुरी, न्यू उस्मानपुर और सुल्तानपुरी में स्थित कई मंदिरों और सुंदर नगरी में स्थित एक बौद्ध मंदिर को गिराने का फैसला लिया गया. यह सब बैठक के मिनट्स में है. दिल्ली के एलजी ने इसे मंजूरी दे दी है और अब डीएम और एसडीएम इन मंदिरों को गिराने की तैयारी कर रहे हैं.