Noida News: बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप बनाएंगे यमुना फिल्म सिटी, CM योगी का सपना होगा साकार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2086584

Noida News: बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप बनाएंगे यमुना फिल्म सिटी, CM योगी का सपना होगा साकार

Noida International Film City: फिल्म सिटी के 10 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट लिए बॉलीवुड कई बड़े फिल्ममेकर्स अपना दावा पेश किया. बायवीई प्रोजेक्ट्स एलएलपी, सुपरसोनिक टेक्नोबाइल्ड प्राइवेट लिमिटेड, मैडॉक फिल्म्स, सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (टी सीरीज) दौड़ में बनी हुई थी. चारों कम्पनियो को टेक्निकली क्वालीफाइड पाया गया. 

Noida News: बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप बनाएंगे यमुना फिल्म सिटी, CM योगी का सपना होगा साकार

Yamuna Film City: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी का निर्माण यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21 में प्रस्तावित है. फिल्म सिटी के लिए बॉलीवुड कई बड़े फिल्म मेकर्स निवेश कर रहे हैं. बीते शनिवार को उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इन कंपनियों ने फिल्म सिटी परियोजना को विकसित किए जाने के संबंध में अपना विजन कॉन्सेप्ट टाइमलाइन हाइलाइट्स दिया था. आज फाइनेंशियल बिट खोलने बाद तय हो गया है कि इसका निर्माता कौन होगा. अब M/s bayview projects LLP बोनी कपूर व भूटानी फिल्म सिटी को बनाएंगे. हाईएस्ट बिड देकर इन्होंने पाई फिल्म सिटी परियोजना.

फिल्म सिटी के 10 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट लिए बॉलीवुड कई बड़े फिल्ममेकर्स अपना दावा पेश किया. बायवीई प्रोजेक्ट्स एलएलपी, सुपरसोनिक टेक्नोबाइल्ड प्राइवेट लिमिटेड, मैडॉक फिल्म्स, सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (टी सीरीज) दौड़ में बनी हुई थी. चारों कम्पनियो को टेक्निकली क्वालीफाइड पाया गया. 

ये भी पढ़ें: Pulkit Samrat और Kriti Kharbanda की होने वाली है शादी, सामने आई रोके की तस्वीरें

इसी को लेकर आज दोपहर परियोजना की फाइनेंसियल बिट खोली गई और m/s bayview projects LLP बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप ने हाईएस्ट बिड देकर यह हासिल कर ली है. अब इनके द्वारा ही फिल्म सिटी को बनाया जाएगा.

पहले चरण में अनुमानित लागत 1510 करोड रुपये है. हालांकि 1000 एकड़ में विकसित होने वाले फिल्म सिटी की कुल लागत 10000 करोड़ होगी. इसमें 75 एकड़ में कमर्शियल और 155 एकड़ में फिल्म सिटी से जुड़ी गतिविधियों का ढांचा तैयार होगा. फिल्म सिटी को विकसित करने वाली कंपनी को 90 साल का लाइसेंस दिया जाएगा.

Input: Vijay Kumar