गाजियाबाद : लोनी की अमन गार्डन कॉलोनी में आज सुबह करीब 10 बजे गैस सिलेंडर फटने से दोमंजिला मकान भरभरा कर गिर गया. हादसे के दौरान मकान में मौजूद महिलाएं व बच्चे समेत कुल आठ लोग मलबे में दब गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से 5 लोगों को निकाला, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान 4 की मौत हो गई.


वहीं मकान में अभी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है. मौके पर क्षेत्राधिकारी लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय, लोनी एसडीएम संतोष कुमार राय फायर अधिकारी सुनील कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद है और बचाव कार्य पुलिस प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है.