Crime News: नोएडा के फेज 3 क्षेत्र स्थित एक प्ले स्कूल की टीचर का आरोप है कि इससे पहले भी उसे स्कूल के वाशरूम में जासूसी कैमरा मिला था, लेकिन उसने इसे निदेशक को दे दिया था.
Trending Photos
Noida Crime News: नोएडा के फेज 3 क्षेत्र स्थित एक प्ले स्कूल के वॉशरूम में स्पाई कैमरा मिलने का मामला सामने आया है. यह घटना उस समय उजागर हुई जब एक महिला टीचर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जानकारी के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और प्ले स्कूल के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया.
महिला टीचर ने पुलिस को बताया कि जब वह 10 दिसंबर को वॉशरूम में गईं तो उन्हें वहां लगे बल्ब के होल्डर में कुछ संदिग्ध लगा. उन्होंने होल्डर में जासूसी कैमरा लगा हुआ पाया. शिक्षिका ने स्कूल के निदेशक नवनीश सहाय को इसकी सूचना दी, लेकिन आरोप है कि उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही उन्हें कोई जवाब दिया. इसके बाद टीचर ने पुलिस को यह जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जांच शुरू की तो पाया कि वॉशरूम में स्पाई कैमरा लगाया गया था.
शिकायतकर्ता का कहना है कि जब उसने सुरक्षा गार्ड से बात की तो उसने बताया कि डायरेक्टर ने यह कैमरा लगाया है. टीचर का आरोप है कि इससे पहले भी उसे स्कूल के वाशरूम में जासूसी कैमरा मिला था, लेकिन उसने इसे निदेशक को दे दिया था.
अप्रैल में ही खोला था स्कूल
पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी डायरेक्टर नवनिष शाहाय को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने एक किराये की बिल्डिंग में प्ले स्कूल खोला था और इस स्कूल का संचालन अप्रैल 2024 से कर रहा था. आरोपी ने बताया कि उसने एक हिडन कैमरा 2200 रुपये में ऑनलाइन खरीदा था. उसने बताया कि वह कैमरे से रिकॉर्डिंग नहीं करता था, बल्कि कभी-कभी उसकी मदद से लाइव देखता था.
आरोपी ने यह कैमरा वॉशरूम में बल्ब के होल्डर में छिपा रखा था, ताकि किसी की नजर न पड़े. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। यह घटना न केवल स्कूल के माहौल को प्रभावित करती है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा के प्रति भी गंभीर सवाल उठाती है। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
इनपुट: विजय कुमार