Delhi Monsoon 2023: आज सुबह से दिल्ली में झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम तो सुहावना हुआ, लेकिन इसके चलते एक बुरी खबर भी सामने आई. जहां नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में बारिश की वजह से वाटर लॉगिंग में करंट फैलने की वजह से साक्षी आहूजा नाम की महिला की मौत हो गई. बता दें कि कल रात महिला पति के साथ कहीं जाने के ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन आई थी, लेकिन करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से हुई महिला की मौत के बाद BSES ने मानसून एडवाइजरी  जारी की है. आइए आपको बीएसईएस ने मानसून के लिए जारी एडवाइजरी (BSES Monsoon Advisory) के बारे में बताते हैं. 


1. बिजली के खंभे, सब-स्टेशन, ट्रांसफार्मर, स्ट्रीट लाइट आदि जैसे विद्युत प्रतिष्ठानों से दूर रहें.


2. बच्चों को बिजली प्रतिष्ठानों के पास खेलने से सावधान करें, भले ही उन पर बैरिकेडिंग हो. सलाह दी गई है कि ऐसे पार्कों में न खेलें जहां पानी भरा हो.


ये भी पढ़ें: Monsoon 2023: दिल्ली-मुंबई समेत यहां मानसून ने दी दस्तक, इन जगहों पर IMD ने किया अलर्ट जारी


 


3. लाइसेंस प्राप्त विद्युत ठेकेदार को अपने परिसर में संपूर्ण वायरिंग की पूरी तरह से जांच और परीक्षण करवाने के निर्देश दिए गए हैं. 


4. मीटर केबिन में पानी जमा होने या लीकेज होने पर मेन स्विच बंद कर दें. यह सुनिश्चित करने पर ही मुख्य स्विच चालू करें कि सभी दोष ठीक से ठीक हो गए हैं.


5.  झटके और दुर्घटनाओं से बचने में मदद के लिए अर्थ लीकेज सर्किट ब्रेकर (ELBC) स्थापित करें.


6. घर पर एक टेस्टर रखें. अगर कोई स्विच गीला है तो उसे न छुएं. बिजली का रिसाव हो रहा है या नहीं इसकी जांच करने के लिए सबसे पहले एक टेस्टर का इस्तेमाल करें. अगर जरूरत हो तो अपने इलेक्ट्रीशियन को बुलाएं.


7. हुकिंग द्वारा बिजली चोरी एक गंभीर सुरक्षा खतरा हो सकती है, खासकर मानसून के महीनों के दौरान ये खतरनाक हो सकता है.


8. आपातकालीन स्थिति या बिजली व्यवधान की स्थिति में उपभोक्ता बीएसईएस तक संपर्क कर सकते हैं. जिसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है. 
BRPL: 19123
BYPL: 19122