Delhi News: बुराड़ी में बिजली मीटर कनेक्शन न मिलने से लोग परेशान, 100 दिन में होगा समस्या का समाधान- मनोज तिवारी
Burari News: लोकसभा चुनाव में क्या होगा यह अभी तक किसी को नहीं पता, लेकिन लोकसभा चुनाव प्रत्याशी अब जनता के बीच जनता के समस्या का समाधान करने का आश्वासन देते हुए नजर आ रहे हैं.
Delhi News: बुराड़ी विधानसभा में DDA की NOC न होने के चलते बिजली मीटर कनेक्शन न मिलने की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बुराड़ी भाजपा कार्यालय में RWA के साथ एक बैठक की और सभी लोगों को आश्वस्त किया कि चुनाव जीतने के 100 दिन के भीतर वह इस समस्या का समाधान कर देंगे. लोकसभा चुनाव में अभी 2 महीने का समय है परंतु लोगों की समस्या का समाधान होता हुआ नजर नहीं आ रहा.
लोगों की सुनी समस्या
लोकसभा चुनाव में क्या होगा यह अभी तक किसी को नहीं पता, लेकिन लोकसभा चुनाव प्रत्याशी अब जनता के बीच जनता के समस्या का समाधान करने का आश्वासन देते हुए नजर आ रहे हैं. बुराड़ी इलाके में भाजपा कार्यालय पर सांसद मनोज तिवारी ने एक RWA की बैठक रखी. इस बैठक में RWA के पदाधिकारियों ने गलियां, नालियां और डिमोलिशन की समस्याओं के साथ-साथ बिजली मीटर कनेक्शन न मिलने को लेकर बात कही. RWA ने बिजली संबंधित समस्या सांसद मनोज तिवारी के सामने रखी. वहीं सांसद मनोज तिवारी ने एक बार फिर जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि यदि भाजपा में वह इस बार फिर सांसद बनते हैं तो सांसद बनने की 100 दिनों के भीतर वह बिजली कनेक्शन की समस्या का समाधान कर देंगे. वह खुद DDA विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे और टाटा पावर लिमिटेड कंपनी को DDA की NOC प्रोवाइड करवाएंगे. NOC मिलने के बाद जो बिजली कनेक्शन नई कॉलोनी में DDA की NOC के बिना नहीं लग पा रहे वह तमाम तरह के कनेक्शन लगा पाएंगे.
ये भी पढ़ें- 'मेरी फसल मेरा ब्यौराट' के नाम पर किसानों के करोड़ों रुपये खा गई BJP सरकार: AAP
बुराड़ी विधानसभा में लोग बिजली के मीटर को लेकर एक लंबे अरसे से परेशान हैं, क्योंकि बिजली कनेक्शन न होने के चलते लोगों को दूसरी जगह से बिजली डबल दामों में खरीदनी पड़ती है. ऐसी स्थिति में जो बात अब सांसद मनोज तिवारी DDA से आज कर सकते हैं. इस समस्या का समाधान सांसद मनोज तिवारी आखिरकार चुनाव जीतने 100 दिन के भीतर करने का आश्वासन देते हुए नजर आ रहे हैं. तो कहीं ना कहीं यह साफ नजर आ रहा है कि मनोज तिवारी जनता के बीच बिजली संबंधित समस्या को लेकर नहीं बल्कि अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए बैठे हैं.
इनपुट- नसीम अहमद