Haryana News: CBI ने आरोपियों के पासपोर्ट नंबर लिए हैं और उनके विदेश जाने पर रोक लगाई है. इतना ही नहीं आरोपियों की बैंक अकाउंट डिटेल भी CBI की टीम ने ले ली है. इनके अकाउंट्स भी खंगाले जाएंगे.
Trending Photos
Jhjjar News: बहादुरगढ़ से पूर्व विधायक एवं इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्या मामले में दर्ज FIR में नामजद आरोपियों से CBI ने आज पूछताछ की. BJP के पूर्व विधायक नरेश कौशिक से भी इस मामले में पूछताछ की गई है. पूछताछ के बाद आरोपियों के विदेश जाने पर रोक लगाई गई है. इतना ही नहीं आरोपियों के पासपोर्ट के नंबर CBI ने ले लिए हैं. आरोपियों की बैंक अकाउंट डिटेल भी खंगाली जा रही है. इस मामले में CBI दोबारा आरोपियों को पूछताछ के लिए बुला सकती है.
बहादुरगढ़ के PWD रेस्ट हाउस में CBI ने नफे सिंह राठी हत्याकांड के आरोपियों से पूछताछ की है. CBI की टीम ने बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नरेश कौशिक, बहादुरगढ़ नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कर्मबीर राठी, उनके बेटे कमल के अलावा पूर्व मंत्री मांगेराम के बेटे सतीश नंबरदार और स्वर्गीय जगदीश नंबरदार के बेटे गौरव और राहुल को पूछताछ के लिए बुलाया है. इन सभी से ढाई घंटे से अधिक समय तक CBI ने पूछताछ की और सभी को हिदायत भी दी गई है कि वह देश छोड़कर कहीं नहीं जा सकते हैं.
देश से बाहर नहीं जा सकते आरोपी
CBI ने आरोपियों के पासपोर्ट नंबर लिए हैं और उनके विदेश जाने पर रोक लगाई है. इतना ही नहीं आरोपियों की बैंक अकाउंट डिटेल भी CBI की टीम ने ले ली है. इनके अकाउंट्स भी खंगाले जाएंगे. मामले के आरोपी पूर्व विधायक नरेश कौशिक, बहादुरगढ़ नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी और पूर्व मंत्री मांगेराम के बेटे सतीश नंबरदार का कहना है कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा जो भी सवाल उनसे पूछे गए उनका उन्होंने जवाब दे दिया है. सभी का यह भी कहना है कि वे स्वयं भी चाहते हैं कि इस मामले में जल्द से जल्द कोई खुलासा हो, ताकि मामले का असली आरोपी पकड़ा जा सके.
ये भी पढ़ें- INLD पार्षद मोहित राठी को मिली धमकी, नफे सिंह राठी के परिवार से दूर रहने को कहा
2 हमलावर पुलिस की गिरफ्त से बाहर
बता दें कि 25 फरवरी की शाम को 4 हमलावरों ने नफे सिंह राठी की फॉर्च्यूनर गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थी. इस वारदात में नफे सिंह राठी और उनके सहयोगी जयकिशन दलाल की मौत हो गई थी. तो वहीं उनके सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बाद में पुलिस ने 2 हमलावरों को गोवा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. वहीं हमलावरों को गाड़ी मुहैया करवाने वाले शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन इस मामले में दो हमलावर अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इतना ही नहीं गैंगस्टर नंदू ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली थी, लेकिन इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले असली साजिशकर्ता के नाम का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. CBI की जांच में क्या कुछ निकाल कर सामने आता है. यह भी देखने वाली बात होगी.
Input- सुमित कुमार