Delhi Liquor Scam: CBI की चार्जशीट में Manish Sisodia समेत 4 लोगों का नाम शामिल
दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री व डिप्टी सीएम मनिष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने आज राऊज एवेन्यू कोर्ट ने चार्जशिट दाखिल की.
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री व डिप्टी सीएम मनिष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने आज राऊज एवेन्यू कोर्ट ने चार्जशिट दाखिल की. जिसमें मनीष सिसोदिया के अलावा CBI ने तीन और लोगों का नाम शामिल है.
एजेंसी ने सिसोदिया समेत हैदाराबाद के बुच्ची बाबू गोरंटला, अर्जुन पांडे और अमनदीप ढल्ल का नाम भी इस केस में आरोपी के रूप शामिल है. इस मामले में सीबीआई की यह पहली सप्लीमेंट्री चार्जशीट है. इससे पहले सीबीआई ने पिछले साल नवंबर 2022 में 6 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. जिसमें मनीष सिसोदिया का नाम शामिल नहीं था.
इसके साथ ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इलाज के लिए उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. सौरभ भारद्वाज ने बताया मनीष सिसोदिया की पत्नी Multiple Sclerosis नाम की बीमारी से ग्रस्त है. इस बीमारी में दिमाग का शरीर से कंट्रोल घटता चला जाता है. उनकी पत्नी का धीरे धीरे अपने शरीर पर से कंट्रोल घट रहा है.