CBSE Class 10th Result: देश के टॉप 10 परफॉर्मिंग जिलों में दिल्ली के 2, पूर्वी दिल्ली 7वें और पश्चिमी दिल्ली 8वें स्थान पर रहा
CBSE Class 10th Result: सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा का परिणाम जारी किया है. इस बार परीक्षा में 93.6% बच्चों ने 10वीं की परीक्षा को पास किया है. वहीं, आज ही 12वीं के परिमाण भी आया था. देश के टॉप परफॉर्मिंग जिलों में दिल्ली के 2 जिलों का नाम शामिल है.
CBSE Class 10th Result Announced: CBSE ने क्लास 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल करीब 39 लाख सटूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी. इन सभी छात्रों का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. ऐसे में जिस भी बच्चे को अपना रिजल्ट देखना हो वो जाकर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.
इतने प्रतिशत बच्चों ने पास की परीक्षा
इस साल 93.6% बच्चों ने 10वीं की परीक्षा को पास किया है. इसमें लड़कियों का रिजल्ट 94.75% तो वहीं 92.71 प्रतिशत लड़कों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. पिछले वर्ष लड़कियों और लड़कों का पासिंग परसेंटेज क्रमशः 94.25% और 92.27% रहा था. इसके साथ ही इस बार के रिजल्ट में दिल्ली के टॉप परफॉर्मिंग जिलों में दिल्ली के 2 जिलों के नाम शामिल हैं.
ऐसे करें चेक अपना रिजल्ट
अगर आप सीबीएसई 2024 के 10वीं का रिजलट चेक करना चाहते हैं तो आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें. इन स्टेप्स के जरिए आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वहीं आज ही सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट भी जारी किया है.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप1- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप2- होम पेज पर जाकर CBSE 10th Result Direct Link पर क्लिक करें.
स्टेप3- लॉग इन पेज खुल जाएगा. यहां पर आप अपना रोल नंबर डालकर जन्मतिथि डालें.
स्टेप4- आपका सीबीएसई का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा. इसे चेक करें.
स्टेप5- यहां से छात्र रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी देखे: CBSE Class 12th Result: CBSE ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, लड़कियों ने मारी बाजी
Digilocker और UMANG App पर देख सकते हैं रिजल्ट
बता दें कि इस साल 15 फरवरी से 13 मार्च तक सीबीएसई 10वीं की परीक्षा का आयोजन किया गया था. सीबीएसई कक्षा 10वीं के विद्यार्थी cbseresult.nic.in, cbse.gov.in, digilocker.gov.in, reult.gov.in, Digilocker App और UMANG App पर जाकर देख सकते हैं. वहां से आप अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.
टॉप परफॉर्मिंग जिलों में दिल्ली के दो
सीबीएसई की 10th के रिजल्ट में देशभर के 10 टॉप परफॉर्मिंग जिलों में से दिल्ली के दो जिले शामिल हैं. इन जिलों में पश्चिमी और पूर्वी दिल्ली का नाम शामिल है. पश्चिमी दिल्ली में रिजल्ट 94.18% वहीं, पूर्वी दिल्ली में 94.45% छात्रों ने परीक्षा पास की है. अगर देशभर की बात की जाए तो टॉप परफॉर्मिंग जिलों में पहले नंबर पर त्रिवेंद्रम(99.75%), जबकि 10वें नंबर पर पटना(92.91%) हैं. देश के टॉप 10 परफॉर्मिंग जिलों में पूर्वी दिल्ली 7वें और पश्चिमी दिल्ली 8वें स्थान पर रहा.