CBSE 12th Topper List: बुलंदशहर की तान्या सिंह टॉपर, 500 में से 500 नंबर लाए
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1268793

CBSE 12th Topper List: बुलंदशहर की तान्या सिंह टॉपर, 500 में से 500 नंबर लाए

CBSE Board 12th Result 2022: सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. CBSE ने आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और parikshasangam.cbse.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बोर्ड 2 बजे 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर सकता है.

प्रतिकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है.  92.71 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. CBSE कक्षा 12वीं के नतीजों में लड़कियों ने 3.29 फीसदी से बाजी मार ली है. इस साल कुल पास प्रतिशत 92.71 फीसदी रहा है. परीक्षा में 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं.

वहीं अगर रीजनवाइज रिजल्ट की बात करें तो त्रिवेंद्र रीजन ने पहले स्थान पर जगह बनाई है. त्रिवेंद्र का पास पर्सेंटेज 98.83 प्रतिशत है. जबकि बेंगलुरू और चेन्नई क्रमश: दूसरे-तीसरे स्थान पर है. पास पर्सेंटेज लिस्ट में एनसीआर के दिल्ली ईस्ट और दिल्ली वेस्ट ने 4 और 5वीं जगह बनाई है. जबकि चंडीगढ़ 7वें, पंचकूला 8वें और नोएडा 14वें नंबर पर है. 

छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, सीबीएसई बोर्ड ने जारी किए 12 वीं के परिणाम

इस बार जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 98.93% रहा है, CTSA स्कूल का रिजल्ट 97.96 रहा, जबकि केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 97.04% रहा है. 94.81 प्रतिशत के गवर्नमेंट एडेड स्कूल चौथे, 93.38 के साथ गवर्नमेंट स्कूल 5वें और 92.20 फीसदी के साथ स्वतंत्र स्कूल 6वें नंबर रहा.

इस बार टॉपर लिस्ट नहीं होगी जारी

12वीं के बच्चों को टॉपर लिस्ट का इंतजार था. जिसे सीबीएसई ने जारी कर दिया है. इसमें तान्या सिंह, बुलंदशहर दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) ने टॉप किया है. तान्या सिंह को 500 में से 500 नंबर मिले हैं. इसी स्कूल के अन्य छात्रा को 495 नंबर मिले हैं. स्कूल में जश्न का माहौल है.